Budget 2022 PM Kisan: 1 फरवरी 2022 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट (Union Budget 2022-23) पेश करेंगी. महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से चरमराई अर्थव्यवस्था को बूस्टर देने के लिए यह बजट काफी अहम है. इसके अलावा टैक्सपेयर्स से लेकर किसानों तक के लिए यह बजट काफी अहम माना जा रहा है. केंद्र सरकार का बजट किसानों पर फोकस्ड हो सकता है. वित्त मंत्री किसानों के लिए PM Kisan Samman Nidhi योजना से जुड़ा बड़ा ऐलान कर सकती हैं.

बढ़ सकती है PM Kisan की राशि

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM Kisan Samman Nidhi योजना में मिलने वाली सालाना 6 हजार रुपए की राशि को बढ़ाया जा सकता है. SBI ecowrap रिपोर्ट भी इस बात का जिक्र किया गया था कि किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए योजना की राशि में इजाफा होना चाहिए. वहीं, एग्री एक्सपर्ट्स भी मान रहे हैं कि किसानों को राहत देने के लिए बजट में बड़ा कदम उठाया जा सकता है. पहले भी कई बार मांग उठ चुकी है कि राशि को बढ़ाया जाए. सरकार सालाना 3 किस्तों में किसानों को 6 हजार रुपए देती है. इसे बढ़ाकर 8 हजार रुपए किया जा सकता है. मतलब किसानों को 2,000 रुपए की एक और किस्त यानि कुल 4 किस्त का तोहफा दिया जा सकता है.

किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए PM Kisan Samman Nidhi Scheme की राशि किसानों के खाते में सीधे डाली जाती है. साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य में यह स्कीम काफी पॉपुलर रही है. खेती के लिए इस्तेमाल होने वाले बीज, खाद और डीजल की कीमत भी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में पीएम किसान (PM Kisan) में होने वाली बढ़ोतरी से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. 1 जनवरी 2022 को ही पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 10 वीं किस्त (PM Kisan 10th Installment) जारी की थी. 13 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खाते में 20,900 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए थे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

जबरदस्त स्कीम है PM Kisan Yojana

PM Kisan Yojana के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपए सालाना बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं. ये रकम 2000-2000 रुपए की 3 किस्तों में ट्रांसफर की जाती है. इस योजना के अंतर्गत अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है.