Budget 2022 in Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान बच्चों की शिक्षा का बड़ा नुकसान हुआ. इसे लेकर वित्त मंत्री ने डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की. इसके साथ ही डिजिटल यूनिवर्सिटी की भी स्थापना होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री ने कहा कि PM eVIDYA के तहत चलने वाला 'वन क्लास, वन टीवी चैनल प्रोग्राम' की सीमा 12 से बढ़ाकर 200 टीवीचैनल तक बढ़ेगी.  यह सभी राज्यों को कक्षा 1 से 12 . के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में पूरक शिक्षा प्रदान करने में सक्षम बनाएगा.

 

कोरोना से शिक्षा हुई प्रभावित

केंद्रीय बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के चलते स्कूल, कॉलेज को बंद रखा गया, इससे बच्चों की शिक्षा का काफी नुकसान हुआ. विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में, और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और अन्य कमजोर वर्गों के बच्चों की शिक्षा में दो साल की औपचारिक शिक्षा का नुकसान हुआ. 

वित्त मंत्री ने कहा कि ये बच्चे ज्यादातर सरकारी स्कूलों के बच्चे हैं. सरकार सप्लीमेंटरी टीचिंग प्रदान करने के लिए एक लचीला सिस्टम बनाने की आवश्यकता को समझती है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

PM eVIDYA का हुआ विस्तार

वित्त मंत्री ने कहा कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए PM eVIDYA के 'एक क्लास-वन टीवी चैनल' कार्यक्रम का विस्तार 12 से 200 टीवी चैनलों तक किया जाएगा. इससे सभी राज्य कक्षा 1-12 के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में पूरक शिक्षा प्रदान कर सकेंगे.

वित्त मंत्री ने कहा कि छात्रों को उनके दरवाजे पर पर्सनलाइज्ड लर्निंग के लिए एक डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इसे विभिन्न भारतीय भाषाओं और ICT फॉर्मेट में उपलब्ध कराया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि यह यूनिवर्सिटी एक नेटवर्क हब-स्पोक मॉडल पर बनाया जाएगा, जिसमें हब बिल्डिंग अत्याधुनिक आईसीटी विशेषज्ञता होगी.