ECLGS scheme extended till March 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं. इस दौरान वित्त मंत्री ने ECLGS स्कीम को मार्च 2023 तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस योजना का मकसद छोटे कारोबारियों को सस्ता और रेहन मुक्त ऋण उपलब्ध कराना था, ताकि उनका कारोबार बंद ना हो और उनके पास वर्किंग कैपिटल की कमी ना हो. शुरुआत में इस स्कीम के तहत सरकार ने 3 लाख करोड़ रुपये तक के ऋण पर गारंटी देने की घोषणा की थी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

MSMEs की चीफ एनालिटिक्स ऑफिसर सुमन चौधरी का कहना है कि, कोरोना काल की वजह से MSMEs में अभी भी उतार-चढ़ाव है. इसकी वजह से ऑपरेशंस ही नहीं बल्कि डिमांड और सर्विसेस पर भी गहरा असर देखनो को मिला है. MSME सेक्टर को राहत देने के लिए ECLGS स्कीम को 5.0 लाख करोड़ तक बढ़ा दिया है. वहीं आगे CGTMSE क्रेडिट गारंटी फंड का भी बहुत जल्द ऐलान किया जाएगा.'

Artivatic.AI के फाउंडर और सीईओ श्री लायक सिंह ने आज पेश हुए बजट को लेकर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि, 'यह बजट सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट को बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से उठाया गया एक उत्साहजनक कदम है, इन उद्योगों को जरूरी फंड प्रदान करके इन्हें नया रूप दिया जाएगा. MSMEs के लिए 2 लाख करोड़ रूपये के आवंटन से इस सेक्टर को बहुत जरूरी मदद मिलने वाली है.'

Digital Ecosystem की होगी लॉन्चिंग

बता दें इस बजट में स्किलिंग और आजीविका के लिए डिजिटल इकोसिस्टम लॉन्च किया जाएगा. इसका उद्देश्य ऑनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से नागरिकों को कौशल प्रदान करना है. प्रासंगिक नौकरियों और अवसरों को ढूंढने के लिए API आधारित कौशन क्रेंडेंशियल की शुरुआत की जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि नेशनल डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम के लिए भी एक ओपन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जाएगा. 

आपातकालीन Credit Card गारंटी

FM ने कहा कि, 'आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी (Emergency Credit Line Guarentee), जिसने MSME को अतिरिक्त ऋण प्रदान किया है, उसे मार्च 23 तक बढ़ा दिया गया है. गारंटी कवर को 50,000 करोड़ रुपये से 5 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाया जाएगा. वित्‍त मंत्री ने कहा कि उद्यम, ई-श्रम, राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस), असीम पोर्टलों को आपस में जोड़ा जाएगा. इसका मकसद अर्थव्यवस्था को औपचारिक रूप देना और सभी के लिए नौकरी के अवसर बनाना है.

उन्‍होंने बताया कि सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट (सीजीटीएमएसई) को आवश्यक निधि के साथ पुर्नोत्थान किया जाएगा. सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का क्रेडिट मुहैया कराया जाएगा और रोजगार के अवसरों का विस्तार होगा. कोरोना महामारी से जूझ रहे पर्यटन, होटल समेत हॉस्पिटिलैटी सेक्टर के लिए ईसीएलजीएस (ECLGS) स्कीम को मार्च 2023 तक बढ़ा दिया गया है.