Budget 2022: कंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज बजट के दौरान कई बड़े ऐलान किए हैं. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से होने वाली इनकम के अनुमान में भारी कटौती करते हुए इसे 1.75 लाख करोड़ रुपए से घटाकर 78,000 करोड़ रुपए कर दिया है. इसके साथ ही सरकार ने अगले FY23 में विनिवेश का लक्ष्य 65000 करोड़ रुपये रखा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री ने कहा कि अगले साल के FY23 में सरकार को विनिवेश से 65000 करोड़ रुपए का रेवेन्यब मिलने की उम्मीद है. Zee Business के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने बताया कि इस साल के अंत तक LIC का IPO आ सकता है. वहीं रिपोर्टर वरिंदर का कहना है कि विनिवेश का आंकड़ा बेहद कम है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

साल के अंत तक LIC के IPO के आने की उम्मीद

LIC के बिना ऐसा माना जा रहा था कि 1.5 लाख करोड़ रुपए के आस-पास का नंबर आ सकता है. इसके अलावा सरकार बीपीसीएल, शिपिंग कॉरपोरेशन, कंटेनर कॉरपोरेशन, आरआईएनएल की भी रणनीतिक बिक्री की कोशिश में लगी हुई है. वर्ष 2020-21 में 2.10 लाख करोड़ रुपये का विनिवेश राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन सरकार सिर्फ 37,897 करोड़ रुपये ही जुटा पाई थी.

FY18 और FY19 में विनिवेश लक्ष्य से आगे निकल गई थी सरकार

उन्होंने बताया कि 1.5 लाख करोड़ लोग मानकर चल रहे थे की शायद डाइवेस्मेंट का अमाउंट है. लेकिन हो सकता है ये LIC के बाद ही आए. जारी आंकड़ों की बात करें, तो BPCL आता है 45,000 करोड़, 22,000 करोड़ के आस-पास Concor से है, 25000 करोड़ IDBA से है, BML 4,000 करोड़, शिपिंग कॉर्पोरेशन 4000 करोड़, Hindustan Zinc 40,000 हजार करोड़ है. सभी आंकड़ों को मिलाया जाए, तो 1.5 लाख करोड़ तक का नंबर बनता है. ज़ी बिजनेस के रिपोर्टर वरिंदर के मुताबिक 65,000 हजार करोड़ विनिवेश काफी कम है. ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार की तरफ से हर चीज़ों में घटाया जा रहा है.