Union Budget 2022-23: मोदी सरकार के दूसरे टर्म का चौथा बजट आने में कुछ दिन और हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी. देश का आम बजट या अंतरिम बजट (चुनावी वर्ष में पेश होने वाला बजट) आमतौर पर केंद्रीय वित्त मंत्री या कार्यवाहक वित्त मंत्री पेश करते हैं लेकिन कुछ ऐसे अवसर भी आए, जब प्रधानमंत्री ने भी बजट (Budget) पेश किया. इसके अलावा, कुछ ऐसे वित्त मंत्री भी बजट पेश कर चुके हैं, जिन्‍होंने आगे चलकर देश की कमान संभाली. वे देश के प्रधानमंत्री बने.

मोरारजी देसाई 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Morarji Desai: वित्‍त मंत्री से प्रधानमंत्री बनने की लिस्‍ट में सबसे पहले मोरारजी देसाई का नाम है. उनके नाम सबसे अधिक दस बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड है. इसमें दो बार अंतरिम बजट है. हालांकि, मोरारजी देसाई जब प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने बजट नहीं पेश किया था और उनके कार्यकाल में हरीभाई एम पटेल और चरण सिंह वित्त मंत्री थे. देसाई ने जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल में बजट पेश किया था. मोरारजी देसाई भारत के चौथे प्रधानमंत्री थे. उनका कार्यकाल 24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979 तक रहा. 

विश्‍वनाथ प्रताप सिंह (वीपी सिंह) 

मोरारजी देसाई (Morarji Desai) के बाद इस लिस्‍ट में वीपी सिंह ऐसे वित्त मंत्री रहे जिन्होंने आगे चलकर प्रधानमंत्री का पद संभाला था. वीपी सिंह ने राजीव गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल में वित्त मंत्री का कार्यभार संभाला था. जब वीपी सिंह प्रधानमंत्री बने थे तो मधु दंडवते वित्त थे. विश्‍वनाथ प्रताप सिंह भारत के आठवें प्रधानमंत्री थे. उनका कार्यकाल 2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990 तक रहा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

डॉ. मनमोहन सिंह

वित्‍त मंत्री से प्रधानमंत्री बनने वालों की लिस्‍ट में अगला नाम डॉ. मनमोहन सिंह का है. उन्‍होंने करीब 31 साल पहले एक ऐसा बजट पेश किया, जिससे उदारीकरण की शुरुआत हुई. उसके करीब 15 साल बाद वह देश के प्रधानमंत्री बने थे. मनमोहन सिंह ने नरसिम्हा राव की सरकार में बजट पेश किया था. उन्होंने सबसे पहले 1991 में बजट पेश किया था. डॉ. मनमोहन सिह भारत के 13वें प्रधानमंत्री बने. उनका कार्यकाल 22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक रहा.