Budget 2021 पेश होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Budget meeting) की अध्यक्षता में बजट पेश होने से पहले 30 जनवरी को एक सर्वदलीय बैठक करेंगे. यह बैठक वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को बताया कि इस दौरान संसद के बजट सत्र के लिए सरकार अपने एजेंडे को आगे रखेगी और विपक्ष के सुझाव भी सुने जाएंगे. बता दें कि संसद का बजट सत्र 29 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. यूनियन बजट 1 फरवरी को पेश होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Virtual Meeting

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह Virtual Meeting होगी और सभी दलों के नेताओं को बुलाया जाएगा. सुचारु कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए संसद के हर सत्र की शुरुआत से पहले सर्वदलीय बैठक का आयोजन होता है. हालांकि, इस बार यह 29 जनवरी को सत्र शुरू होने के 1 दिन बाद किया जा रहा है.

Leaders in Meeting

बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राज्यसभा नेता थावरचंद गहलोत, उप नेता पीयूष गोयल, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, अर्जुन राम मेघवाल और वीरिलथरण शामिल होंगे. बजट सत्र में 1 घंटे का प्रश्नकाल का भी आयोजन होगा, जो सितंबर 2020 में मानसून सत्र के दौरान कोरोना महामारी के कारण आयोजित नहीं हुआ था.

15 Feb Budget session ends

संसद का बजट सत्र दो चरणों में आयोजित होगा. पहला चरण 15 फरवरी को खत्‍म होगा और दूसरा चरण 8 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित होगा. इस दौरान दो शिफ्ट संसद की कार्यवाही आयोजित होगी. सुबह में राज्यसभा और शाम को लोकसभा में कार्यवाही का आयोजन होगा. 

Loksabha Speaker Meeting

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मंगलवार को महामारी के बीच बजट सत्र आयोजित करने के लिए शीर्ष सरकारी अधिकारियों की एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. संसद सदस्यों से बजट सत्र से पहले कोरोना टेस्ट कराने का अनुरोध किया गया है. 30 जनवरी को ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की भी बैठक होगी. NDA में भारतीय जनता पार्टी (BJP), AIADMK, और जनता दल (यूनाइटेड) समेत अन्य दल शामिल हैं.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

Zee Business Live TV