Budget 2021 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को Union Budget 2021 पेश किया. सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कई ऐलान किए. इस दौरान कई प्रोडक्‍ट पर कस्‍टम ड्यूटी घटाई गई है. इनमें सोना-चांदी, प्‍लेटिनम, सोने-चांदी के सिक्‍के और दूसरे प्रोडक्‍ट शामिल हैं. हालांकि इन प्रोडक्‍ट को सस्‍ता करने के साथ ही सरकार ने इन पर  Agriculture Infrastructure और development Cess लगा दिया है. इसकी दर 2.5% रखी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये हुआ सस्‍ता

सोना-चांदी

प्‍लेटिनम

सोने-चांदी के सिक्‍के

पशुओं का चारा 

पेट्रो उत्‍पाद

कपड़ा उद्योग

लोहे का कबाड़

नॉन अलॉय स्‍टील

हवाई जहाज के पार्ट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि सरकार सोना और चांदी पर सीमा शुल्क को तार्किक बना रही है. उन्होंने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि वाहनों के कल-पुर्जे, सौर ऊर्जा क्षेत्र के उपकरणों, सूती तथा कच्चे रेशम पर सीमा शुल्क को बढ़ाया गया है. इनके अलावा नेफ्था पर सीमा शुल्क को घटाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया गया है. स्‍टील के कबाड़ (स्टील स्क्रैप) को मार्च 2022 तक सीमा शुल्क से छूट दी गई है. वित्त मंत्री ने कुछ उत्पादों पर बुनियादी संरचना विकास उपकर लगाने का भी प्रस्ताव किया.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पुराने और प्रदूषण फैला रहे वाहनों को हटाने के लिये बहुप्रतीक्षित स्वैच्छिक वाहन कबाड़ नीति (Scrapping Policy) की घोषणा की. सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि निजी वाहनों को 20 साल होने पर और वाणिज्यिक वाहनों को 15 साल होने पर फिटनेस जांच करानी होगी. उन्होंने कहा कि यह नीति देश की आयात लागत को कम करने के साथ ही पर्यावरण के अनुकूल तथा ईंधन की कम खपत करने वाले वाहनों को बढ़ावा देगी. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें