1 फरवरी को देश का आम बजट पेश होने वाला है. हर सेक्टर की तरह Agricultural sector को भी इस बजट से कई उम्मीदे हैं. आम बजट के लिए किसानों ने अपनी मांग रखी है. कई किसान चाहते हैं कि भारत में नई तकनीक से खेती को बढ़ावा मिले. मध्य प्रदेश के ग्वालियर के किसानों की मांग है कि केंद्र और राज्य सरकार, युवाओं को खेती के लिए बढ़ावा दे. किसानों से इसे लेकर Zee Business से खास बातचीत की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कृषि क्षेत्र का रखा जाए खास ध्यान (Special attention should be given to agriculture )

Zee Business से बातचीत में एक किसान ने कहा कि जैसे हर सेक्टर का ध्यान रखा जाता है वैसे ही किसानों के लिए खास ध्यान रखा जाए जिससे उनकी तरक्की हो सके. उन्होंने कहा कि देश के 70 फीसदी लोग कृषि पर निर्भर है, इसलिए कृषि पर फोकस करके बजट बनाया जाए.

वहीं एक और किसान ने बातचीत में कहा कि कोविड काल में जीडीपी में अगर सबसे ज्यादा किसी का योगदान रहा तो वो कृषि का ही था. हमारे देश की लाइफलाइन खेती और किसान हैं. चाहे कोई भी सरकार हो वो सबसे पहले किसानों को लेकर बातचीत करती है. लेकिन वो इस बात को लेकर नाराज थे कि अभी तक किसानों का बहुत ज्यादा फायदा नहीं हो सका है. 

फसलों की कीमत बढ़ाने की मांग (Demand to increase the price of crops)

ग्वालियर के किसानों ने देश की राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे अपने साथियों का भी मुद्दा उठाया. कुछ लोग मंडियों में फसलों की कीमत को लेकर खुश नहीं दिखे. एक किसान ने कहा मंडियों में काफी कम दाम पर उन्हें अपना फसल बेचना पड़ रहा है. लेकिन उनकी कोई सुननेवाला नहीं है. उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान देश में पहली प्राथमिकता अन्नदाता को ही मिलनी चाहिए. चाहे वो बजट हो या कोई दूसरी कोई नीति. 

युवाओं को मिले खेती के लिए बढ़ावा (Youth Should get boost for farming)

वहीं एक युवा किसान ने बातचीत में कहा कि सरकार जो भी नई प्रणाली बना रही है उसका फायदा उन्हें मिले. वो युवा किसान जो खेती करना चाहते हैं उन्हें राज्य सरकार से भी सुविधाएं मिले. अगर केंद्र ने कोई गाइडलाइन बनाई है तो राज्य सरकारों को भी उसको मानना चाहिए. चाहे वो बीज हो, खाद या पानी सारी जरूरी चीजें सरकार उन्हें मुहैया कराए जिससे पैदावार अच्छी हो सके. किसानों ने ये भी मांग कि की फसल सिर्फ मंडी में ना बेचकर ऐसी जगह बेचने की सुविधा मिले जहां उनको तुरंत पैसे मिल सके. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें