भारत की एक प्रमुख रोबोटिक्स कंपनी Inker Robotics ने Alton नाम से एक स्वदेशी तौर पर विकसित ह्यूमनॉइड रोबोट बनाया है. इस रोबोट ने केंद्रीय बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अनुरोध किया है.  रोबोटिक्स के सीईओ राहुल पी. बालाचंद्रन के साथ बातचीत में, एल्टन ने आगामी बजट के लिए अपने विचार और अपेक्षाएं साझा की हैं. एल्टन के मुताबिक, पूरी दुनिया में ऑटोमेशन लगभग 168 बिलियन डॉलर का उद्योग बन चुका है, इसमें अभी विकास की काफी संभावनाएं हैं. इस रास्ते पर आगे बढ़ने पर हमें इस इंडस्ट्री के लिए काफी बड़े पैमाने पर स्किल्ड लोगों की जरूरत होगी. उसने कहा कि ये ये समय इस इंडस्ट्री को ध्यान में रखते हुए बेहतर रोडमैप डिजाइन करने का है. “$ 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के भारत के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए, उद्योगों की भागीदारी के साथ-साथ शैक्षिक रोडमैप विकास की प्रोत्साहन की आवश्यकता है. इसके अलावा इस क्षेत्र के उद्योगों को  प्रोत्साहन देने के साथ 4.0 रोबोटिक्स और ऑटोमेशन की मांग में तेजी लाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेड इन इंडिया ट्रैब पर पेश होगा बजट Budget will be presented on the Made in India Tab

इस बार का बजट बेहद खास है.  इस बार जहां वित्त मंत्री कोरोना की मार पर मरहम लगाने की कोशिश करेंगी वहीं उनके बजट में पहले से ज्यादा मजबूत और आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर भी होगी. सबसे खास बात ये है कि वित्त मंत्री इस बार का बजट भी 'मेड इन इंडिया' टैबलेट के जरिए पेश करेंगी. खुद वित्त मंत्री ने वित्तमंत्री ने ये जानकारी देते हुए ज़ी बिजनेस की खबर पर मुहर लगाई है.  ज़ी मीडिया से एक्सक्लुसिव बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया, की यूनियन बजट मेड इन इंडिया टेबलेट में पेश किया जाएगा.

पहली बार पेश होगा ऐसा बजट Union budge 2021

अगर आप किसी काम में बिजी हैं और टीवी नहीं देख सकते तो इस बार आप अपने मोबाइल पर भी बजट लाइव देख सकेंगे. हाल ही में वित्त मंत्री ने 'यूनियन बजट मोबाइल ऐप' (Union Budget Mobile App) लॉन्च किया है. इस मोबाइल ऐप के आने के साथ ही पेपरलेस बजट की शुरुआत हो गई है. आजादी के बाद से पहली बार बजट की प्रिंटिंग नहीं हो रही है. 'यूनियन बजट मोबाइल ऐप' के जरिए सासंद और आम जनता बजट से जुड़े डॉक्यूमेंट्स और सभी तरह की जानकारियां पा सकेंगे.

प्रिंट नहीं होगा बजट Budget will not print

सरकार ने इस साल कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए बजट की कागज पर प्रिंटिंग नहीं कराने का फैसला लिया है. इसके अलावा आर्थिक समीक्षा (Economic survey) की भी कागजों पर छपाई नहीं होगी. आर्थिक समीक्षा 29 जनवरी को संसद के पटल पर रखी जाएगी. इस साल ये दोनों दस्तावेज इलेक्ट्रॉनिक रूप में सासंदों को दिए जाएंगे.

 

 

ये हैं Mobile App की खूबियां

इस मोबाइल ऐप में बजट के सभी डॉक्यूमेंट हैं. इसमें Annual Financial Statement, डिमांड फॉर ग्रांट (Demand for Grants), वित्त विधेयक आदि की जानकारी होगी.

इस ऐप में डाउनलोडिंग, प्रिंटिंग, सर्च, जूम इन और आउट, एक्सटर्नल लिंक आदि फीचर्स हैं. इसका इंटरफेस यूजर फ्रेंडली है.

यह ऐप अंग्रेजी और हिंदी है. यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफार्मों पर उपलब्ध होगा.

इस मोबाइल ऐप को यूनियन बजट के वेब पोर्टल www.indiabudget.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है.

संसद में वित्त मंत्री द्वारा बजट भाषण पूरा होने के बाद बजट के दस्तावेज इस ऐप पर उपलब्ध होंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.