Budget 2021: अगर आप आने वाले दिनों में अपने घर में एसी या रेफ्रिजरेटर (AC-Refrigerator) खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा रकम चुकानी पड़ेगी. दरअसल, बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने जो बजट प्रस्ताव की अनाउंसमेंट की है, उसके बाद घरों में इस्तेमाल होने वाले रेफ्रिजरेटर, एलईडी लाइट और मोबाइल फोन (Mobile Phone) जैसे सामान महंगे हो जाएंगे. वित्त मंत्री ने सोमवार को पेश बजट में इम्पोर्टेड कलपुर्जों पर सीमा शुल्क (Custom duty) बढ़ाए जाने का प्रपोजल किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये सामान होंगे महंगे (These items will be expensive)

खबर के मुताबिक, सोना और चांदी (Gold and Silver) के इम्पोर्ट पर सीमा शुल्क युक्तिसंगत (Rational) किये जाने से ये मूल्यवान धातुएं सस्ती होंगी. बजट प्रस्ताव के चलते महंगी होने वाली इम्पोर्टेड वस्तुओं की लिस्ट रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर के लिये कॉम्प्रेशर और प्रिंटेड सर्किट बोर्ड जैसे हिस्से-पुर्जे, कच्ची रेशम और कपास, सौर इनवर्टर और लालटेन, वाहनों के विंडस्क्रीन, वाइपर, सिग्नल के उपकरण , पीसीबीए, कैमरा, मोड्यूल, कनेक्टर, बैक कवर, मोबाइल फोन के उपकरण, मोबाइल फोन चार्जर के कल-पुर्जे, लिथियम ऑयन बैटरी में उपयोग कच्चे उत्पाद, प्रिंटर के इकं-काट्रिज और इंक स्प्रे नोजल, चमड़े के तैयार उत्पाद, नाइलोन फाइबर और धागा, प्लास्टिक बिल्डर वेयर, तराशे गये सिंथेटिक पत्थर.

ये इम्पोर्टेड सामान हुए सस्ते (These items will be expensive)

सोना और सोने के बने गोल्ड डोर, चांदी और चांदी के बने सिल्वर डोर, प्लैटनिम, और पैलेडियम, अंतरराष्ट्रीय संगठनों और राजनयिक मिशन की तरफ से इम्पोर्टेड मेडिकल डिवाइस आदि सस्ते होंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.