अंतरिम बजट पेश होने से पहले आज संसद में केंद्रीय कैबिनेट की एक बैठक होगी. आपको बता दें कि कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल वित्त मंत्रालय पहुंच चुके हैं. आज वह 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश करेंगे. इससे पहले बजट को लेकर वित्‍त राज्‍य मंत्री शिव प्रताप शुक्‍ला ने कहा कि मोदी सरकार एक लोकप्रिय सरकार है, यह स्वाभाविक है कि हम हर चीज का ध्यान रखेंगे. हम लोगों के लिए जो संभव होगा वह करेंगे। हमने हमेशा एक अच्छा बजट पेश किया है.

बजट से पहले शेयर बाजार का सकारात्मक रुख है. प्री ओपनिंग में बीएसई सेंसेक्स 59.42 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.