वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट 2019-20 पेश करते हुए कहा कि सरकार का मकसद मजबूत देश के लिए नागरिकों को मजबूत बनाना है. उन्होंने नारा दिया - 'मजबूत देश के लिए, मजबूत नागरिक.' उन्होंने मंज़ूर हाशमी का शेर पढ़ा- यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट भी ले कर चिराग जलता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि हाल के चुनाव ने उज्ज्वल और स्थिर नए भारत की इच्छा को साबित किया है. सभी ने काम करने वाली सरकार के पक्ष में जनादेश दिया और लोगों ने देश के भविष्य के लिए दो लक्ष्यों को वैधता दी, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक विकास हैं. उन्होंने कहा कि राजकोषीय अनुशासन पर जोर देते हुए राज्यों और केंद्र के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया.

 

उन्होंने भरोसा जताया कि इस साल भारतीय अर्थव्यवस्था 3 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी और अगले पांच साल में इसे 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि नागरिकों की भागीदारी से देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. भारत अब रोजगार देने वाला देश बन गया है. मुद्रा योजना से लोगों की जिंदगी बदल गई है.