वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट की वर्षों पुरानी परिपाटी को बदलते हुए बजट दस्तावेज लाने के लिए ब्रीफकेस की जगह इस बार लाल रंग के कपड़े के बैग का इस्तेमाल किया. वित्त मंत्रालय में अधिकारियों के साथ भेंट के दौर निर्मला सीतारमण अपने हाथ में बेहद खूबसूरत दिख रहे बैग को थामें थी, जिसमें बजट दस्तावेज था. खास बात ये थी कि इस बार उन्होंने पिछले वित्त मंत्रियों की तरह चमड़े के ब्रीफकेस का इस्तेमाल नहीं किया, बल्कि बजट दस्तावेज को लाल रंग के कपड़े में लपेट कर लाईं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट दस्तावेज को ब्रीफकेस की जगह लाल कपड़े में रखने के बारे में मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने बताया, 'ये भारतीय परंपरा है. ये पश्चिमी विचारों की गुलामी से हमारी मुक्ति का प्रतीक है. ये एक बजट नहीं, बल्कि बही खाता है.'

लाल रंग के कपड़े के बैग को सुनहरे रंग के रिबन से बांधा गया है. उस पर  सुनहरे रंग का अशोक चिन्ह अंकित है. इस तरह बजट दस्तावेज पर भारतीय परंपरा की स्पष्ट छाप देखी जा सकती है. ऐसे में अनुमान जताया जा रहा है कि इस बार का बजट एक नए आर्थिक नजरिए को शामिल कर सकता है. इससे पहले वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने वित्त मंत्रालय आने से पहले मंदिर में जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया. 

निर्मला सीतारमण अपने साथी राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त सचिव एसएस गर्ग, मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम और अन्य अधिकारियों के साथ वित्त मंत्रालय में मिलीं. वह शुक्रवार की सुबह 11 बजे लोक सभा में आम बजट 2019-20 पेश करेंगी.