1 फरवरी को पेश हुए अंतरिम बजट में सरकार ने रियल्टी सेक्टर के लिए कई बड़े ऐलान किए थे. अब जब सरकार 5 जुलाई को यूनियन बजट पेश करने जा रही है तो हाउसिंग सेक्टर को इस बजट से बड़ी उम्मीदें हैं. उधर, सरकार ने भी इस सेक्टर को बढ़ावा देने के संकेत दिए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत मोदी सरकार ने साल 2022 तक सबको घर देने का लक्ष्य तय किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकार बताते हैं कि मोदी सरकार 5 जुलाई को हाउसिंग सेक्टर खासकर अफोर्डेबल हाउस को लेकर कुछ बड़े ऐलान कर सकती है, क्योंकि सरकार हर आदमी को घर मुहैया कराने की अपनी योजना को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाने में लगी हुई है.

हाउसिंग सेक्टर के जानकार बताते हैं कि सरकार बजट में सस्ते घरों की परिभाषा में बदलाव कर सकती है, ताकि अफोर्डेबल हाउस का दायरा बढ़ाया जा सके. इसके अलावा मोदी सरकार अफोर्डेबल हाउस को बढ़ावा देने के लिए होम लोन की ब्याज में भी अतिरिक्त छूट की घोषणा कर सकती है. सस्ते घर खरीदारों को सरकार टैक्स में भी छूट का तोहफा दे सकती है. 

 

हाउसिंग सेक्टर इस समय नकदी के संकट से जूझ रहा है. जानकारों का कहना है कि नकदी संकट को दूर करने के लिए भी वित्त मंत्री कोई बड़ी घोषणा कर सकती हैं. साथ ही सरकार का हाउसिंग सेक्टर का बढ़ावा देकर ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा करने पर भी जोर रहेगा.

हाउसिंग सेक्टर के लिए बजट में संभावनाएं-

- सरकार सस्ते घरों की परिभाषा में कर सकती है बदलाव.

- इस बजट में अफोर्डेबल हाउसिंग का दायरा बढ़ाया जा सकता है.

- अफोर्डेबल हाउस के लिए सस्ते लोन और छूट की घोषणा हो सकता है.

- मिल सकता है घर खरीदारों को अतिरिक्त टैक्स छूट का तोहफा.

- हाउसिंग सेक्टर में फंड की कमी को दूर करने पर सरकार का पूरा जोर.

- सरकार की हाउसिंग सेक्टर के जरिए रोजगार पैदा करने की कोशिश रहेगी.

रियल्टी सेक्टर में उछाल

सरकार द्वारा हाउसिंग सेक्टर को राहत देने के संकेतों के बीच रियल्टी मार्केट में उछाल आया है. शोभा लिमिटेड के स्टॉक में 16.15 फीसदी का उछाल देखा गया. कंपनी का स्टॉक 554 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. यह कंपनी अपने प्रोजेक्ट में अफोर्डेबल हाउस को ज्यादा तवज्जो देती है.

शोभा लिमिटेड ने इस साल की शुरुआत में बेंगलुरु में अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किए थे. बेंगलुरु के बाद गुजरात में अफोर्डेबल हाउस प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया. कंपनी शोभा ड्रीम ब्रांड के तहत सस्ते घर बेचने की योजना तैयार की है. ड्रीम सीरीज के तहत 86 लाख स्क्वायर फीट में से 20 फीसदी अफोर्डेबल हाउस लॉन्च करने की योजना है.