आज आम बजट में वित्त मंत्री से यूं तो उम्मीदें हर किसी को हैं लेकिन होम इंश्योरेंस में आम उपभोक्ताओं और अन्य को भी राहत मिलने की उम्मीद है. आज उम्मीद है कि इंश्योरेंस सेक्टर के लिए बड़े ऐलान होंगे. प्रॉपर्टी इंश्योरेंस भारत में काफी कम प्रचलित है. होम इंश्योरेंस का जो प्रीमियम आप भरते हैं, इस प्रीमियम पर इनकम टैक्स का ऐलान किया जा सकता है. हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जिस तरह टैक्स छूट मिलती है, लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर भी टैक्स छूट मिलती है. ऐसे में उम्मीद है कि इस बजट में वित्त मंत्री होम इंश्योरेंस के प्रीमियम पर भी उपभोक्ताओं को राहत प्रदान कर सकती हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल में देशभर में कई प्राकृतिक घटनाएं हुई हैं. इसमें केरल की बाढ़ और ओडिशा में आए तूफान से काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में अगर सरकार प्रॉपर्टी इंश्योरेंस के अन्दर सरकार छूट देती है तो लोगों में भी इस बात को लेकर जागरुकता आएगी और जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के लिए यह एक बड़ा कारोबार साबित होगा.

इसके अलावा बजट में सरकार देश की तीन सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों- यूनाइटेड इंडिया, ओरिएंटल और नेशनल इंश्योरेंस, को 3000 करोड़ रुपये की पूंजी देने का ऐलान कर सकती है. सरकार ने पहले ही इन तीनों कंपनियों के विलय की घोषणा कर चुकी है. हालांकि इन तीनों कंपनियों की वित्तीय हालत अच्छी नहीं है. ऐसे में सरकार की कोशिश ये है कि पहले इन कंपनियों की स्थिति में सुधार लाया जाए.