आपको पता है कि शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश होगा. जाहिर है इसे वित्त मंत्री पेश करेंगे. जब भी बजट पेश होता है, उसका शेयर बाजार पर भी असर देखने को मिलता है. बजट में वित्त मंत्री की तरफ से की जाने वाली घोषणा के मुताबिक शेयर बाजार हरकत में आता है. देश में इतने सालों में कई वित्त मंत्री हुए और उन्होंने बजट भी पेश किए. लेकिन देश में एक वित्त मंत्री ऐसे रहे जिनके कार्यकाल में शेयर बाजार में सबसे अधिक उछाल देखने को मिला था. माना जा रहा है कि अगर शुक्रवार के अंतरिम बजट में वित्त मंत्री एलटीजीसी यानी लॉन्ग टर्म गेन टैक्स से राहत दे दें तो शेयर बाजार में जोरदार उछाल दर्ज किया जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वित्त मंत्री ने दिखाया था अपना जलवा

शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ उछाल कभी-कभी ही देखने को मिलती है. लेकिन देश में जब वित्त मंत्री के रूप में प्रणब मुखर्जी जनवरी 2009 से जून 2012 तक पद पर आसीन थे, तब शेयर बाजार ने शानदार तेजी दर्ज की थी. इस अवधि के दौरान बंबई शेयर बाजार यानी बीएसई सेंसेक्स ने 94 प्रतिशत की तेजी दर्ज की थी. यह अब तक किसी भी वित्त मंत्री के कार्यकाल के दौरान की सबसे तेज मजबूती रही. 

 

प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो - पीटीआई)

दूसरे नंबर पर थे ये वित्त मंत्री 

प्रणब मुखर्जी के बाद सेंसेक्स को सबसे मजबूत स्थिति प्रदान करने वाले वित्त मंत्री रहे पी. चिदंबरम. उनके कार्यकाल में सेंसेक्स ने 83.3 प्रतिशत मजबूती दर्ज की थी. इनका कार्यकाल मई 2004 से लेकर नवंबर 2008 के बीच था. हालांकि इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, इनके अगले कार्यकाल यानी जुलाई 2012 से लेकर मई 2014 के दौरान सेंसेक्स में मात्र 43.4 प्रतिशत की ही उछाल देखने को मिली थी.

जसवंत सिंह का भी स्थान

वित्त मंत्री के रूप में जसवंत सिंह के कार्यकाल के दौरान भी सेंसेक्स ने मजबूती प्रदान की थी. सिंह का कार्यकाल जुलाई 2002 से लेकर मई 2004 के बीच था. इस दौरान सेंसेक्स 50.9 प्रतिशत मजबूत हुआ था. बात अगर वर्तमान वित्त मंत्री अरुण जेटली की करें तो इनके मई 2014 से लेकर अब तक के कार्यकाल के दौरान सेंसेक्स 45 प्रतिशत मजबूत हुआ है.