बजट 2019 के लिए सरकार में जोरदार तैयारियां चल रही हैं. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ प्री बजट मीटिंग में व्‍यस्‍त हैं. बजट 2019 से वाहन उद्योग की उम्‍मीदों को लेकर 'जी बिजनेस' संवाददाता दानिश आनंद ने महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के अध्यक्ष और SIAM के प्रेसिडेंट राजन वढ़ेरा बात की. वढ़ेरा ने बताया कि SIAM के सभी सदस्‍यों की सरकार से यही गुजारिश है कि वह हालात जल्‍द सुधारने के लिए कदम उठाए. वित्‍त मंत्री के साथ बैठक में भी SIAM ने यही मांग रखी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वढ़ेरा ने कहा कि ऑटोमोटिव सेक्‍टर खराब दौर से गुजर रहा है. वाहन उद्योग के सभी सेगमेंट में 15 से 20 प्रतिशत की गिरावट आई है. यह उद्योग के लिए बहुत बड़ी समस्‍या है. इसे सरकार को तुरंत संतुलित करना होगा. 

वढ़ेरा ने कहा कि सरकार को उद्योग को बढ़ावा देने के लि GST को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत पर लाना होगा. इससे वाहनों और कलपुर्जों की कीमतें घटेंगी. SIAM की यह मुख्‍य डिमांड है. 

कॉरपोरेट टैक्‍स घटाने के सवाल पर वढ़ेरा ने कहा कि SIAM ने सरकार से इस कर में कटौती की मांग रखी है. वढ़ेरा ने कहा कि सरकार ने जैसे SME में टैक्‍स घटा दिया था, उसी तरह बड़ी कंपनियों के लिए भी प्रावधान होना चाहिए. सरकार ने 250 करोड़ रुपए से कम टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए टैक्‍स घटाया था.

ऑटो उद्योग में कमजोर बिक्री पर वढ़ेरा ने कहा कि यह बीते 10 माह से लगातार जारी है. उद्योग का अनुमान था कि चुनाव के बाद वाहन बिक्री जोर पकड़ेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जून में भी बिक्री कम होने की आशंका है. अब SIAM को उम्‍मीद है कि जुलाई में बजट में अगर कोई राहत पैकेज की घोषणा होती है तो इससे वाहन बिक्री बढ़ने की उम्‍मीद है. बजट में ऑटो उद्योग के लिए प्रावधान करने से निगेटिव सेंटिमेंट खत्‍म होंगे. 

वाहनों का निर्माण घटने के बारे में वढ़ेरा ने कहा कि अब तक जो इन्‍वेंट्री बढ़ रही थी, वह खत्‍म हो चुकी है. लेकिन आगे निर्माण तभी होगा जब बिक्री में तेजी आए. ऑटो कंपनियां वाहनों का निर्माण इसीलिए घटा रही हैं क्‍योंकि बाजार में डिमांड नहीं है.