नवनिर्वाचित लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से शुरू होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली नई सरकार अपना पहला बजट 5 जुलाई को संसद में पेश करेगी. नई वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण से बिजनेस जगत को काफी उम्‍मीद है. 'जी बिजनेस' ने इस मौके पर कॉरपोरेट इंडिया की राय ली.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CII के अध्‍यक्ष और टोयोटा किर्लोस्‍कर के VC विक्रम किर्लोस्‍कर ने कहा कि सरकार को आम आदमी को राहत देने के लिए इनकम टैक्‍स छूट की सीमा 5 लाख रुपए कर देनी चाहिए. ब्‍लू स्‍टार के MD बी त्‍यागराजन ने कहा कि सरकार को कॉरपोरेट टैक्‍स में छूट देनी चाहिए. और इस बार बजट में इसकी उम्‍मीद भी की जा रही है.

NAREDCO के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि रेंटल हाउसिंग के लिए जो राहत दी गई है वह कम है जबकि लोग अधिक से अधिक रेंटल हाउस बनाना चाहते हैं. इसे बढ़ाया जाना चाहिए.

IIFL के AVP संजीव भसीन ने कहा कि सरकार को LTCG घटाने पर काम करना चाहिए. एसटीटी में डिडक्‍शन बाजार के लिए बेहतर रहेगा. MF में निवेश बढ़ाने के लिए भी कदम उठाए जाने चाहिए. साथ ही डेट फंड में निवेश को रुचिकर बनाना चाहिए.