वाणिज्य और उद्योग मंत्री (Commerce and Industry Minister ) पीयूष गाोयल (Piyush Goyal) की अगुवाई में बुधवार को व्यापार बोर्ड (Board of Trade) की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में निर्यात (export) और विनिर्माण (manufacturing) को  बढ़ाने के उपायों और नयी विदेश व्यापार नीति (foreign trade policy) पर विचार-विमर्श किया जाएगा. बोर्ड में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के सदस्य शामिल हैं. बोर्ड वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय को विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) से संबंधित नीतिगत उपायों पर सलाह देता है. बैठक में आत्मनिर्भर भारत के लिए कदम उठाए जाने पर भी बात होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में इन मुद्दो पर होगी चर्चा These issues will be discussed

एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को कहा गया है कि बीओटी की बैठक बुधवार को होगी. बयान में कहा गया है कि इस बैठक में नयी विदेश व्यापार नीति (एफटीपी 2021-26), घरेलू विनिर्माण और निर्यात को प्रोत्साहन के लिए रणनीतियों तथा उपायों पर चर्चा होगी. बीओटी एक ऐसा मंच है जिसके जरिये राज्य और संघ शासित प्रदेश नीति पर अपने विचार रखते हैं. 

राज्यों को मिलेगी ये जानकारी States will get this information

इसके अलावा केंद्र इसके जरिये राज्यों को देश की व्यापार क्षमता को प्रभावित करने वाली अंतरराष्ट्रीय घटनाओं के बारे में बताता है. बयान में कहा गया है कि बीओटी की बैठक में निर्यात/आयात प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

आत्मनिर्भर भारत अभियान पर रहेगा जोर aatm nirbhar bharat abhiyan

बैठक में आत्मनिर्भर भारत के लिए निवेश संवर्द्धन नीति (Investment promotion policy), व्यापार उपचार (trade remedies)-हालिया उपायों और कदमों, नयी लॉजिस्टिक्स नीति, व्यापार को सुगम करने के उपायों और पिछली बीओटी बैठक के बाद हुए सुधारों पर चर्चा होगी. अलग अलग विभागों के सचिव, अलग अलग सरकारी संस्थाओं के प्रमुख, शीर्ष उद्योग संघों और निर्यात संवर्द्धन परिषदों के प्रतिनिधि बीओटी के सदस्य हैं.