BMC Budget 2023-24: एशिया की सबसे बड़ी महानगरपालिका बीएमसी के कमिश्नर आई.एस. चहल के नेतृत्व में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया गया. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट अनुमान 52,619.09 करोड़ रुपए है. ये साल 2022-23 से 14.52 फीसदी ज्यादा है. 2022-23 का बजट 45,949.21 करोड़ रुपए था. पिछले साल फिक्स डिपॉजिट को तोड़कर विकास कार्य पर पैसा खर्च किया गया था. गौरतलब है कि इस बजट में मुंबईकरों के लिए पानी, सड़क, साफ-सफाई जैसी आधारभूत जरूरतों के लिए धन राशि आवंटित की जाती है. इसके अलावा बजट के जरिए फ्लाईओवर, पर्यटन , आधुनिक हॉस्पिटल, उद्यान, शिक्षा और गार्डन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है.     

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिक्षा के बजट में कटौती

बजट पेश करते हुए कमिश्नर आई.एस.चहल ने कहा कि बेस्ट बसों के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए बजट अनुमान में 800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. अपने बजट भाषण में कमिश्नर ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि बेस्ट की आने वाले दिनों में आर्थिक सेहत अच्छी होगी. इसके अलावा कई पैमानों में सुधार होगा. कई बुनियादी सुधार लागू किए जाएंगे. इससे बेस्ट की आर्थिक तौर पर बीएमसी पर निर्भरता कम होगी. वहीं, इस बार शिक्षा के बजट में कटौती की गई है. साल 2023-24 में शिक्षा के मद में 3,347 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. साल 2022-23 में इस मद में 3,370 रुपए आवंटित किए गए थे. बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 27,247 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. इससे रोड, पानी के प्रोजेक्ट, ड्रेनेज सिस्टम आदि में सुधार लाया जाएगा. 

बीएमसी बजट की बड़ी घोषणाएं (BMC Budget 2023 Big Announcements)

  • मुंबई कोस्टल रोड प्रोजेक्ट के लिए 3,545 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है. 
  • दहीसार टोल नाका, मुलुंड चेक नाका, काला नागर, मानखुर्द और हाजी अली जंक्शन में पांच एयर प्यूरिफायर लगाए जाएंगे.
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए बीएमसी के पब्लिक पार्किंग एरिया में ज्यादा चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे.
  • 'ऑउट ऑफ स्कूल' चिल्ड्रन कैंपेन के लिए 10 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं.     
  • पैदल चलने वाले नागरिकों को बेहतर सुविधा देने के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.
  • नौ मीटर चौड़ी हर रोड में फुटपाथ की मैपिंग होगी. जिन रोड में फुटपाथ नहीं होगा उनमें फुटपाथ बनाए जाएंगे. साथ ही पुराने फुटपाथों की मरम्मत की जाएगी.
  • जनवरी तक लगभग 990 किमी रोड को कंक्रीट कर दिया गया है. वहीं, 210 किमी रोड को कंक्रीट करने के ऑर्डर दिए गए हैं
  • इंटरनेशनल सरफेस डिजाइन पर आधिरित नए सीसी फुटपाथ फास्ट ट्रैक मोड पर बनाए जाएंगे. 
  • गोरेगांव, मुलुंड लिंक रोड प्रोजेक्ट के लिए 1,060 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. 
  •  बीएमसी पार्किंग ऐप की सुविधा देगी. इस ऐप के जरिए मुंबईकर पार्किंग स्लॉट पहले से ही बुक कर सकते हैं. 

बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन साइट पर धूल से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए बाहरी हिस्से में डस्ट स्क्रीन लगाया जाएगा, जहां पर कंस्ट्रक्शन काम चल रहा है. बजट पेश करते हुए कमिश्नर ने कहा, 'बीएमसी के इतिहास में पहली बार हमारा कैपिटल एक्सपेंडिचर, रेवेन्यू से ज्यादा है.