Rupees Vs Dollar: चालू खाते का घाटा (CAD) कम होने से रुपये को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूती मिलेगी. रुपया चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी छमाही में 79 प्रति डॉलर के स्तर तक मजबूत हो सकता है. UBS  सिक्योरिटीज यह अनुमान जताया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म UBS की भारत में मुख्य अर्थशास्त्री तन्वी गुप्ता जैन ने एक कमेंट में कहा कि रुपया वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक मजबूत होकर 79 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच सकता है, जबकि 2022-23 में यह औसतन 82 प्रति डॉलर के स्तर पर था. 

उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में रुपये में उतार-चढ़ाव जारी रहने का अनुमान है, क्योंकि ग्‍लोबल वित्तीय स्थिरता को लेकर जोखिम बने हुए हैं. इसके बाजवूद उन्होंने उम्मीद जताई की स्थानीय मुद्रा मजबूत होकर वित्त वर्ष 2023-24 के अंत में डॉलर के मुकाबले 79 के स्तर पर पहुंच जाएगी. 

GDP का 1.2% रह सकता है CAD 

तन्वी गुप्ता ने कहा कि CAD कम होने और डॉलर के कमजोर होने से रुपये को बढ़त मिलेगी. बीते वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में चालू खाते का घाटा कम होकर सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 2.2 फीसदी रहा था. यूएसबी सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि कैड चालू वित्त वर्ष में घटकर जीडीपी का 1.2 फीसदी रह जाएगा. हाल में खत्म हुए वित्त वर्ष में इसके 2 फीसदी रहने का अनुमान है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें