Oxygen Concentrators Import:कोरोना महासंकट (COVID19 Pandemic) में ऑक्‍सीजन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सरकार ने एक अहम फैसला किया है. सरकार ने शुक्रवार को निजी इस्‍तेमाल के लिए पोस्‍ट या कूरियर के जरिए ई-कॉमर्स पोर्टल से खरीदे गए ऑक्‍सीजन कन्‍संट्रेटर्स के इम्‍पोर्ट की अनुमति दे दी है. सरकार ने देश में कोविड19  के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डायरेक्‍टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, पर्सनल इस्‍तेमाल के लिए ऑक्‍सीजन कन्‍संट्रेटर के इम्‍पोर्ट की छूट 31 जुलाई 2021 तक के लिए होगी. इसमें कस्‍टम क्लियरेंस में इसे बतौर गिफ्ट माना जाएगा. 

नोटिफिकेशन के मुताबिक, पोस्‍ट या कूरियर के जरिए सामानों के इम्‍पोर्ट, जिसमें ईकॉमर्स पोर्टल से खरीदारी भी शामिल है, करने पर कस्‍टम क्लियरेंस को बतौर गिफ्ट के रूप मिलता है. यह सिर्फ जीवन रक्षक दवाओं, ऑक्‍सीजन कन्‍संट्रेटर्स और राखी के लिए है. हालांकि, राखी से जुड़े गिफ्ट को इस कैटेगरी से बाहर रखा गया है. इससे पहले, ऑक्‍सीजन कन्‍संट्रेटर इस लिस्‍ट में शामिल नहीं था, लेकिन सरकार ने बढ़ती मांग को देखते हुए यह फैसला किया है. 

 

Zee Business LIVE यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.