Pradhanmantri Suryodaya Yojana: अयोध्या से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बड़ा फैसला किया है. पीएम मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Prathistha) के अवसर पर  'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' (Pradhanmantri Suryodaya Yojana) का ऐलान किया है. पीएम सूर्योदय योजना (PM Suryodaya Yojana) के तहत  1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाए जाएंगे. 

1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगेंगे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X'पर लिखा, सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं. आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो.

ये भी पढ़ें- Ram Mandir Pran Prathistha में इस कंपनी के घी का हुआ इस्तेमाल, लगातार 10 वर्षों से निवेशकों को दे रही डिविडेंड

 

बिजली बिल होगा कम

उन्होंने आगे लिखा, अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' प्रारंभ करेगी. इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद क्या बोले पीएम मोदी?

आज हमारे राम आ गए हैं! राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अब यह समय समर्थ-सक्षम और भव्य-दिव्य भारत के निर्माण के लिए संकल्प लेने का है. उन्होंने कहा, राम आग नहीं, राम ऊर्जा हैं. राम विवाद नहीं, राम समाधान हैं. राम सिर्फ हमारे नहीं हैं, राम तो सबके हैं. राम वर्तमान ही नहीं, राम अनंतकाल हैं. यह अनगिनत राम भक्तों के त्याग और तपस्या की पराकाष्ठा का परिणाम है कि आज भारतवासी इस शुभ दिन के साक्षी बने हैं.