वित्त मंत्ती पीयूष गोयल के बजट पिटारे में सभी के लिए कुछ न कुछ था. यही वजह है कि आज संसद आते समय वे पूरे जोश में थे और उसके चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ दिख रहा था. इस बात का जिक्र करते हुए उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने पूछा है कि पीयूष गोयल का जोश कितना हाई था. उन्होंने ट्वीट किया, 'बजट के आंकड़ों पर चर्चा करने से पहले, अगर कोई ये पूछे कि 'हाऊ हाई वाज पीयूष गोयल्स जोश?' तो इसका जवाब एकदम साफ है. इसके जवाव में किसी तरह का संदेह नहीं हैं. आनंद महिंद्रा के मुताबिक पीयूष गोयल के जोश में कोई कमी नहीं थी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

वित्त मंत्री आज फुल फार्म में थे. किसानों के लिए इनकम सपोर्ट स्कीम से लेकर वेतनभोगी वर्ग के लिए आयकर स्लैब में बढ़ोतरी तक, उन्होंने सभी को कुछ न कुछ दिया. आनंद महिंद्रा अक्सर अपने रोचक कमेंट के लिए ट्विटर पर चर्चा में बने रहते हैं.

आनंद महिंद्रा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मैं 'चुनाव की आपाधापी' के चलते एक लोकलुभावन, खर्चीले बजट का अनुमान लगा रहा था. आम मीडिल क्लास और किसानों को मिली राहत के लिए मैं आभारी हूं.' उन्होंने कहा कि ये राहत अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाए बिना दी गई है.