Wheat Flour Price: आम लोगों के लिए राहत की खबर है. व्हीट OMSS यानी कि ओपन मार्केट सेल्स स्कीम के ताजा अपडेट पर फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सीएमडी अशोक केके मीणा ने कहा कि आने वाला समय में रीटेल मार्केट में गेहूं की कीमतें नीचे आ सकती हैं. बता दें कि मौजूदा समय में 45 लाख मीट्रिक टन स्टॉक उपलब्ध है. अबतक OMSS यानी कि ओपन मार्केट सेल्स स्कीम के तहत 18.05 लाख मीट्रिक टन जारी किया जा चुका है. इसके अलावा ताजा अपडेट की बात करें तो कल यानी कि शुक्रवार (24 फरवरी) को नए स्टॉक के लिए बिड जारी की जाएगी. अबतक 11 लाख मीट्रिक टन गेहूं लिफ्ट किया जा चुका है. 

मंडी में कीमतें कम आनी शुरू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि मंडी में भी गेहूं की कीमतें नीचे आनी शुरू हो गई हैं. उत्तर प्रदेश में कोटेशन पहले दौर में 2900 प्रति क्विंटल का रेट तीसरे दौर तक 2200 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास आ गया है. इतना ही नहीं अशोक केके मीणा का कहना है कि जल्द ही रिटेल मार्केट में गेहूं की कीमतें नीचे आनी शुरू हो जाएंगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

गेहूं की फसल अच्छी रही

अशोक केके मीणा का कहना है कि मौजूदा हाल में गेहूं की फसल अच्छी रही है. इसके अलावा खरीद भी नॉर्मल रहेगी. इस बार खरीद 300-400 लाख मीट्रिक टन रहने की उम्मीद है. हालांकि FCI के सीएमडी ने मौसम के असर पर फिलहाल कोई कमेंट नहीं दिया है. 

उनका कहना है कि 1 अप्रैल तक 113 लाख मीट्रिक टन स्टॉक रहने की संभावना है. बता दें कि इस बार 93-95 लाख मीट्रिक टन स्टॉक रहेगा और 75 लाख मीट्रिक टन बफर देगा. ये तभी संभव है, जब OMSS के अंतर्गत सारा गेहूँ भी लिफ्ट हो जाए. इसके अलावा 700 लाख मीट्रिक टन धान खरीद हुआ है.