Sugar Prices Hike: चीनी की आसमान छूती कीमतों के कारण विकासशील देशों में लोगों को गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले दो महीनों में चीनी के दाम 55% तक बढ़ चुके हैं. दुनिया भर में चीनी के भाव 2011 के बाद से सबसे ऊंचे स्तर पर हैं. दुनिया के दूसरे और तीसरे सबसे बड़े निर्यातक देश भारत और थाईलैंड में असामान्य रूप से शुष्क मौसम के कारण गन्ने की फसल (Sugarcane Crops) को नुकसान होने से चीनी की वैश्विक आपूर्ति कम हुई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह उन विकासशील देशों के लिए एक नया झटका है, जो पहले ही चावल जैसे मुख्य खाद्य पदार्थों की कमी से जूझ रहे हैं. इस वजह से खाद्य महंगाई बढ़ गई है. प्राकृतिक रूप से हो रही जलवायु परिघटना अल नीनो (El Nino), यूक्रेन में युद्ध और कमजोर मुद्राओं के कारण खाद्य असुरक्षा बढ़ी है. पश्चिमी दुनिया के अमीर देश ऊंची लागत को वहन कर सकते हैं, लेकिन गरीब देशों में लोगों को आजीविका के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- केडिया, दमानी जैसे बड़े निवेशक इन कंपनियों के Stock में कर रहे निवेश, कमा रहे बंपर रिटर्न

संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का अनुमान है कि 2023-24 सत्र में चीनी का वैश्विक उत्पादन 2% तक कम रह सकता है. एफएओ के वैश्विक कमोडिटी बाजार शोधकर्ता फैबियो पाल्मेरी ने कहा कि ऐसा होने पर वैश्विक चीनी उत्पादन में करीब लगभग 35 लाख टन की गिरावट आ जाएगी. एथेनॉल जैसे जैव ईंधन के लिए भी चीनी का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है, इसलिए चीनी का वैश्विक भंडार 2009 के बाद से सबसे कम है. 

भारत के चीनी उत्पादन में 8% की गिरावट आने की संभावना

ब्राजील चीनी का सबसे बड़ा निर्यातक है, लेकिन इसकी पैदावार 2024 के अंत में ही कमियों को दूर करने में मदद करेगी. भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) का मानना है कि इस साल भारत के चीनी उत्पादन में 8% की गिरावट आ सकती है. भारत चीनी का सबसे बड़ा उपभोक्ता भी है और अब वहां चीनी निर्यात पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- गाय-भैंस पालकों के लिए अच्छी खबर, दुधारू पशुओं का होगा बीमा, यहां करें ऑनलाइन आवेदन

थाईलैंड में 15% घट सकता है उत्पादन 

थाईलैंड शुगर प्लांटर्स एसोसिएशन के नेता नाराधिप अनंतसुक ने कहा कि उनके देश में अल नीनो प्रभाव से न केवल गन्ने की मात्रा में कमी आई है, बल्कि फसल की गुणवत्ता में भी बदलाव हुआ है. अमेरिकी कृषि विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर में थाईलैंड में उत्पादन में 15% घट सकता है।

कृषि डेटा और विश्लेषण फर्म ग्रो इंटेलिजेंस की वरिष्ठ शोध विश्लेषक केली गौगरी ने कहा कि ब्राजील में गन्ने की उपज पिछले साल की तुलना में 20% अधिक होने का अनुमान है, लेकिन चीनी की वैश्विक आपूर्ति मार्च तक राहत नहीं मिल पाएगी.