Success Story: अब पढ़े-लिखे युवा खेती-किसानी में हाथ आजमा रहे हैं और कामयाबी भी पा रहे हैं. महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के रहने वाले युवा किसान सिद्धेश्वर बरबाडे एक युवा किसान हैं जिसने ग्रेजुएशन के बाद पेड़-पौधों की नर्सरी (Nursery Business) का काम शुरू किया और आज वो सालाना 20 लाख रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कृषि में स्नातक सिद्धेश्वर बारबड़े नर्सरी चलाने वाले अपने परिवार की पहली पीढ़ी हैं. सिद्धेश्वर का कहना है कि उनका 55% कारोबार खुदरा बिक्री से आता है और बाकी का अधिकांश हिस्सा हमारे लैंडस्केप विभाग (Landscape Department) से आता है.

ये भी पढ़ें- बांस की खेती बनाएगी मालामाल, एक बार लगाएं 40 साल तक कमाएं

2 महीने की ट्रेनिंग से बदली जिंदगी

मैनेज के मुताबिक, सिद्धेश्वर ने श्रीराम ग्रामीण संशोधन एवं विकास प्रतिष्ठान, वडाला में आयोजित कृषि-क्लिनिक और कृषि-व्यवसाय केंद्र (एसी एंड एबीसी) योजना के तहत ट्रेनिंग में भाग लिया. ट्रेनिंग लेने के बाद उसने खुद से 70,000 रुपये निवेश कर एक नर्सरी स्थापित की. शुरुआत में मैं सजावटी पौधों की पौध बेचने पर ध्यान केंद्रित कर रहा था.

उनका नर्सरी सोलापुर हाईवे पर स्थित है. किसान द्वारा फलों के पौधे की मांग को देखते हुए उसने अपना बिजनेस बढ़ाया और सभी प्रकार की पौधों की नर्सरी में शामिल हो गए.

ये भी पढ़ें- PM Kisan 15th Installment: 15वीं किस्त पाने के लिए ये 3 काम करवाना है जरूरी, वरना अटक जाएगा पैसा

20 लाख रुपये का टर्नओवर

सिद्धेश्वर नर्सरी के बिजनेस से अच्छी कमाई कर रहे हैं. 70 हजार रुपये में शुरू हुआ उनके कारोबार का सालाना टर्नओवर 20 लाख रुपये से ज्यादा हो गया है. वो सोलापुर जिले के 3000 से ज्यादा किसानों को अपनी सेवा दे रहे हैं. उन्होंने अपने फर्म में 6 लोगों को रोजगार भी दिया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें