पीएम-किसान सम्मान निधि योजना को 24 फरवरी, 2019 को उन किसानों की वित्तीय (Financial) ज़रूरतों को पूरा करने के लिए के लिए शुरू किया गया था जिनके पास खुद की ज़मीन हो. पिछले तीन वर्षों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के अंतर्गत लगभग 11.78 करोड़ किसानों को लाभ प्रदान किया गया है और पूरे भारत में इस योजना के बेनिफिशियरीज़ को विभिन्न किश्तों में 1.82 लाख करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है. 

क्या है पीएम-किसान सम्मान निधि योजना?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम किसान एक 100% सेंट्रल सेक्टर स्कीम है. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (Department of Agriculture and Farmers Welfare) द्वारा इस योजना को चलाया जाता है. इस योजना के तहत Direct Benefit Transfer मोड के माध्यम से देश भर के किसान परिवारों के बैंक खातों में हर चार महीने में तीन समान किश्तों में 6000 रुपए प्रतिवर्ष की आय सहायता प्रदान की जाती है. 

कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ?

यह योजना शुरू में उन छोटे और सीमांत किसानों (Small and Marginal farmers) के लिए थी, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की भूमि थी. लेकिन बाद में इस योजना का दायरा सभी लैंडहोल्डर्स किसानों को कवर करने के लिए बढ़ा दिया गया. योजना के लिए परिवार की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं. योजना निर्देशानुसार इन परिवारों की पहचान राज्य सरकार करती है. 

पीएम-किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य 

हर फसल चक्र के अंत में छोटे और सीमांत किसान को कई तरीके की वित्तीय परेशानियां होती है. किसान अपनी फसल की अच्छी स्वास्थ्य और पैदावार को सुनिश्चित करने के लिए खरीदी करते हैं. उस खरीदी में किसानो को पैसे की कमी न हो और उन्हें इन खर्चों को पूरा करने के लिए साहूकारों (Money Lenders) के पास ना जाना पड़े. इस उद्देश्य से केंद्र सरकार ने ये योजना शुरू की थी. 

PM-KISAN मोबाइल ऐप

PM-KISAN मोबाइल ऐप को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) के सहयोग से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र( National Informatics Centre) द्वारा विकसित और डिज़ाइन किया गया है. किसान इस ऐप पर अपना पंजीकरण कर के योजना की सारी सेवाओं का फायदा उठा सकते है.