पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को उनका दिवाली गिफ्ट, भले ही थोड़ा लेट सही, मिल गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को योजना के तहत पीएम-किसान की 15वीं किस्त जारी कर दी. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत, देश के 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 15वीं किस्त DBT के माध्यम से हस्तांतरित की गई है.

 pmkisan.gov.in पर जाइए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- Farmers Corner सेक्शन में Beneficiary Status पर क्लिक करें.

- यहां आपको अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा. और फिर Get Data पर क्लिक करना होगा.

- अगर आपके बेनेफिशियरी स्टेटस पर ई-केवाईसी के आगे NO लिखा होगा तो आपकी किस्त रुक जाएगी. ऐसे में जरूरी है कि अगर आपकी ई-केवाईसी नहीं हुई है तो इसे तुरंत करा लें.

 

अगर पैसा नहीं आया तो क्या करें?

इस योजना का लाभ पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को मिलता, लेकिन अगर आप रजिस्टर्ड किसान हैं और आपके अकाउंट में पैसे नहीं आए हैं या इसी तरह की कोई समस्‍या आ रही है तो आप pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा, पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.