PM Kisan 13th Installment: देशभर के सभी किसान पीएम सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में सरकार ने किसानों के खाते में 12वीं किस्त ट्रांसफर की है. अब किसानों को 13वीं किस्त (PM Kisan 13th Installment) मिलेगी, जिसकी रकम उनके अकाउंट जनवरी से मार्च के महीने के बीच गिर सकती है. इससे पहले की किसानों को किस्त मिले, पंजाव सरकार ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है. आइए जानते हैं पूरी डीटेल.

5% से ज्यादा नहीं होता था नुकसान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही आई जानकारी के मुताबिक, पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)को मंजूरी दे दी है. पंजाब के किसान भी दूसरे राज्यों की तरह फसल बर्बाद होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं. जानकारों का कहना है कि पहले पंजाब में फसल का नुकसान पांच प्रत‍िशत से ज्‍यादा नहीं थी. लेकिन प‍िछले दो साल में कपास और धान में फसल नुकसान बढ़कर 15 प्रत‍िशत तक पहुंच गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

फसल बीमा योजना को देनी पड़ी मंजूरी

ऐसे में पंजाब सरकार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को मंजूरी देनी पड़ी. कृष‍ि व‍िभाग से जुड़े अध‍िकार‍ियों के अनुसार पिछले दो साल में कपास की खेती को व्हाइटफ्लाई के हमले से नुकसान हुआ है. राज्य सरकार ने इसकी भरपाई के ल‍िए 700 करोड़ रुपये खर्च क‍िए. 

कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन?

एलिजिबल किसानों को किसान सम्मान निधि पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना है. इसके बाद किसानों को ‘New Farmer Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. प्रोसेस के अगले चरण में संबंधित किसान को अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा. इसके साथ ही कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और आगे की प्रक्रिया निर्देशानुसार करनी होगी.