• होम
  • तस्वीरें
  • Indoor Plants: ये पांच पौधे गर्मी से देंगे राहत, कमरे के तापमान को करेंगे कम

Indoor Plants: ये पांच पौधे गर्मी से देंगे राहत, कमरे के तापमान को करेंगे कम

अभी भीषण गर्मी पड़ रही है. लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. इस भीषण गर्मी में एसी और कूलर भी किसी काम के नहीं बचे हैं और लगातार इनके चलने की वजह से बिजली की खपत भी बढ़ रही है.
Updated on: April 29, 2024, 03.53 PM IST
1/6

गर्मी कम करने में पेड़-पौधे कारगर

पेड़-पौधे गर्मी को कम करने में काफी कारगर होते हैं. जहां पेड़-पौधे अधिक होते हैं, वहां तापमान छह से आठ डिग्री कम रहता है. पेड़-पौधे हवा में जलवाष्प छोड़कर 10 डिग्री फॉरेनहाइट तक वातावरण को ठंडा रखते हैं. कई ऐसे पेड़-पौधे हैं, जो अपने आसपास के तापमान को कम करने का काम बड़ी ही आासनी से करते हैं. इन पौधों को आप अपने कमरों में रख सकते हैं और गर्मी से राहत भी पा सकते हैं. 

2/6

एलोवेरा (Aloe vera)

एलोवेरा का पौधा स्किन पर किसी तरह के जलन को तो शांत करता ही है, ये तापमान को कम रखने में भी मदद कर सकता है. दरअसल, एलोवेरा हवा से टॉक्सिक चीजों को हटाने और ऑक्सीन लेवल को बढ़ाने का काम तेजी से करता है. इस तरह प्राकृतिक तरीके से यह कमरे को ठंडा कर सकता है.

3/6

बेबी रबर प्लांट (Baby Rubber Plant)

बेबी रबर प्लांट आसानी से वातावरण में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करता है और ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाता है. जिससे हीट लेवल अपने आप कम होने लगती है. यही नहीं, ये इन्फ्लेमेशन को कम करने में भी मदद करता है.

4/6

लेमन ग्रास (Lemon Grass)

लेमन ग्रास एक खुशबूदार पौधा है जिसकी महक से न केवल आपका मन ताजगी से भर उठेगा, बल्कि यह मच्छरों को भी दूर रखेगा. इसे खिड़की के पास या बालकनी में लगाएं तो बेहतर रहेगा.

5/6

स्नेक प्लांट (Snake Plant)

स्नेक प्लांट एक बहुत ही कॉमन प्लांट है जो घरों में रखा जाता है. यह भी हवा को फ्रेश करने के साथ-साथ ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाता है. जिससे आसपास के तापमान में तेजी से कमी आ सकती है.

6/6

गोल्डन पोथोज (Golden Pothos)

गोल्डन पोथोज भी हवा को ठंडा करने में काफी कारगर पौधा है. दरअसल, यह मनी प्लांट का ही एक प्रकार है, जो हाव से धूल और कार्बन को तेजी से फिल्टर करने का काम करता है.