• होम
  • तस्वीरें
  • Business Idea: बांस की खेती कराएगी तगड़ी कमाई, एक बार लगाएं पूरी जिंदगी बैठ कर पैसे कमाएं

Business Idea: बांस की खेती कराएगी तगड़ी कमाई, एक बार लगाएं पूरी जिंदगी बैठ कर पैसे कमाएं

Bamboo Farming: किसानों की आय दोगुनी करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्थआ को गति देने के उद्देश्य को पूरा करने में बांस (Bamboo) आधारित आजीविका और रोजगार पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका है. खेती किसानी की दुनिया में हरे बांस को 'ग्रीन गोल्ड' कहा जाता है, क्योंकि इसकी खेती से सोने जैसा ही प्रॉफिट होता है. इसमें मेहनत बहुत कम है और कमाई बहुत ज्यादा है.
Updated on: May 29, 2023, 08.34 PM IST
1/5

एक बार लगाएं 40 साल तक कमाएं

बांस की खेती करीब 40 साल तक बांस देती रहती है. सरकार की तरफ से इस फसल के लिए सब्सिडी भी दी जाती है. बांस की खेती के लिए खास मिट्टी की जरूरत नहीं होती. जहां घास, वहां बांस हो सकता है. किसान चाहे तो खेत की मेढ़ पर भी बांस लगा सकते हैं. इससे खेत का तापमान भी कम बना रहता है. जानवरों से भी खेत की सुरक्षा की जा सकती है.

2/5

सरकार दे रही बांस की खेती पर सब्सिडी

बांस की खेती पर किसानों को सरकार प्रति पौधा 120 रुपये की सहायता दी जाती है. 3 साल में बांस के 1 पौधे की लागत 240 रुपये आती है. यानी सरकार बांस की खेती (Bamboo Farming) में सब्सिडी के रूप में किसानों को आधी रकम दे रही है.

3/5

कब की जाती है बांस की खेती

बांस के पौधे की रोपाई जुलाई माह में की जा सकती है. तीन महीने में ही बांस का पौधा प्रगति शुरू कर देता है. समय समय पर बांस के पौधे की काट छांट करनी चाहिए. बांस का पौधा तीन-चार साल में तैयार हो जाता है. बांस के पौधे की कटाई छटाई अक्टूबर से दिसंबर तक की जा सकती है.

4/5

एक बार बांस की खेती पर पैसे लगाएं

बांस की खेती में प्रति हेक्टेयर करीब 1,500 पौधे लगते हैं. बांस की खेती में सबसे अच्छी बात ये है कि बांस की खेती 40 साल तक चलती रहती है. एक बार बांस की खेती पर पैसे लगाएं और पूरी जिंदगी कमाई करते रहें

5/5

बांस से बनी चीजों की तगड़ी मांग

बांस की मांग की बात करें तो ना सिर्फ गांव में लोग घर या फर्नीचर बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं, बल्कि बड़े-बड़े शहरों में भी बांस से बनी चीजों की तगड़ी मांग है. बांस की फसल को बहुत अधिक रख-रखाव की जरूरत भी नहीं होती है तो आप बैठे-बैठे ही मोटी कमाई कर सकते हैं.