• होम
  • तस्वीरें
  • खुशखबरी! इन किसानों को अब 6 हजार की जगह सालाना ₹10 हजार मिलेंगे, ऐसे उठाएं फायदा

खुशखबरी! इन किसानों को अब 6 हजार की जगह सालाना ₹10 हजार मिलेंगे, ऐसे उठाएं फायदा

Government Schemes: केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं. इस योजना के तहत 2,000 रुपये की तीन किस्तों में कुल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. इसी की तर्ज पर मध्य प्रदेश में किसानों के लिए नई स्कीम की शुरुआत हुई है. इस स्कीम का नाम है- मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana). मध्य प्रदेश सरकार किसानों को इस योजना के तहत 4,000 रुपये की आर्थिक मदद दे रही है.
Updated on: June 04, 2023, 01.23 PM IST
1/5

किसानों को हर साल मिलेंगे ₹10 हजार

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के ₹6 हजार और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत ₹4 हजार मिलाकर प्रदेश के किसानों को हर साल ₹10 हजार मिल रहे हैं. (Image- Freepik)

2/5

83 लाख किसानों को मिला फायदा

मध्य प्रदेश कृषि विभाग के मुताबिक, किसान सम्मान निधि से समस्याओं का समाधान और आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं. 83 लाख से अधिक किसानों 15 हजार 541 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है.

3/5

दो किस्तों में मिलता है पैसा

राज्य के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से मध्य प्रदेश सरकार ने 25 सितंबर 2020 को 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत 2000 रुपये की दो किस्त में पैसे किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं. (Image- Freepik)

4/5

कौन ले सकता है फायदा

किसान कल्याण योजना का लाभ वही किसान उठा सकते हैं जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) से जुड़े हैं. अगर कोई किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं उठा रहा है, तो उसे किसान कल्याण योजना का भी लाभ नहीं मिलेगा. केवल मध्य प्रदेश के निवासी ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे. 

5/5

कैसे करें अप्लाई

अगर आपको पीएम किसान योजना का लाभ मिल रहा है, तो मध्य प्रदेश सरकार कृषि विभाग वेबसाइट पर जाकर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.