• होम
  • तस्वीरें
  • PM Kisan: 14वीं किस्त के लिए 25 मई तक कर लें ये छोटा सा काम, वरना नहीं मिलेंगे 2000 रुपये

PM Kisan: 14वीं किस्त के लिए 25 मई तक कर लें ये छोटा सा काम, वरना नहीं मिलेंगे 2000 रुपये

PM Kisan 14th Instalment KYC: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के करोड़ों लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर है. पीएम किसान (PM Kisan) योजना की 14वीं किस्त जून महीने के पहले हफ्ते में आने की उम्मीद है. 
Updated on: May 22, 2023, 01.39 PM IST
1/4

ई-केवाईसी कराने का एक और मौका

14वीं किस्त का भुगतान करने से पहले सरकार ने किसान भाइयों और बहनों को 'नो योर कस्टमर' (KYC) कराने के लिए एक और मौका दिया है. इसके लिए 25 मई तक लाभार्थी किसानों को ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से कर लेना हैं. ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराने वाले  किसान पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित होंगे.

2/4

हर हाल में 25 मई तक कराएं e-KYC

किसानों को ई-केवाईसी कराने के साथ ही बैंक खाता में आधार को जुड़वाना होगा. जिन किसानों ने ई-केवाईसी और एपीसीआई नहीं कराया है, वे 25 मई तक हर हाल में करा लें, वरना उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. 

3/4

पोस्ट ऑफिस में खुलवा लें खाता

पीएम किसान (PM Kisan) योजना के लाभुक किसानों के फिजिकल वेरिफिकेशन, ई-केवाईसी, एनपीसीआई का काम किया गया है. इसमें एनपीसीआई के लिए किसानों को बताया गया है कि वे अनिवार्य रूप से अपना एनपीसीआई करा लें, अगर नहीं हो रहा है तो पोस्ट ऑफिस (Post Office) में खाता खुलवा लें.

4/4

KYC नहीं करना बंद हो जाएगा अगला किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की अगली किस्त का लाभ लेने के लिए आधार, अपनी पत्नी का आधार, खेत के रसीद की फोटो कॉपी अपने-अपने पंचायत के कृषि-समन्वयक के पास 25 मई तक जमा कर वेरिफिकेशन करा लें, वरना अगला किस्त बंद हो जाएगा.