• होम
  • तस्वीरें
  • Kisan Drone: यहां के किसान अब Drones से करेंगे खेती, सरकार देगी मदद, जानिए पूरी डीटेल

Kisan Drone: यहां के किसान अब Drones से करेंगे खेती, सरकार देगी मदद, जानिए पूरी डीटेल

Kisan Drones: बिहार के किसान अब हाईटेक खेती कर सकेंगे. इसके लिए बिहार सरकार ने ड्रोन (Drones) को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी (Subsidy) का फैसला लिया है. इफफो (IFFCO) बिहार के किसानों को 225 ड्रोन दे रहा है.
Updated on: July 08, 2023, 05.08 PM IST
1/6

ड्रोन से यूरिया का छिड़काव

राज्य के किसान खेती में तकनीक का इस्तेमाल करने में दक्ष हो रहे हैं. यही कारण है कि नैनो यूरिया (Nano Urea) और केमिकल के छिड़काव के लिए ड्रोन (Drones) की मांग बढ़ रही है. (Image- Freepik)

2/6

ड्रोन पर मिलेगी सब्सिडी

एक ड्रोन की कीमत करीब 15 लाख रुपये है. हालांकि, योग्य किसानों को इफको (Indian Farmers Fertilisers Cooperative Ltd) की ओर से फ्री ड्रोन दिए जा रहे हैं. सिर्फ जमानत राशि (Security Money) ली जाएगी. (Image- Freepik)

3/6

8 मिनट में एक एकड़ खेत में छिड़काव

किसान ड्रोन की मदद से 8 मिनट में एक एकड़ खेत में छिड़काव करने में सक्षम होंगे. पानी सिर्फ 10 लीटर लगेगा. यानी समय और पानी के साथ-साथ मजदूर खर्च की भी बचत होगी. (Image- Freepik)

4/6

किसे मिलेगा ड्रोन

ड्रोन (Drones) उन्हीं पात्र युवाओं या किसानों को दिए जाएंगे, जिनका पासपोर्ट बना हुआ है. उसे एक हफ्ते का पायलट ट्रेनिंग भी दिया जाएगा. ट्रेनिंग प्राप्त व्यक्ति से जमानत राशि लेकर ड्रोन दिए जाएंगे. ड्रोन लौटाने पर राशि वापस कर दी जाएगी. 1 लाख रुपये जमानत राशि के तौर पर ली जाएगी. (Image- Freepik)

5/6

सरकार करेगी मदद

किसानों को ड्रोन तकनीक से छिड़काव के बदले 250 रुपये प्रति एकड़ की जर से सब्सिडी दी जाएगी. अगले 5 वर्षों में 5.70 लाख एकड़ में ड्रोने से पौधा संरक्षण को बढ़ावा देने की योजना है. (Image- Pixabay)

6/6

मिलेंगे ड्रोन स्प्रेयर

ड्रोन के साथ स्प्रेयर भी दिए जा रहे हैं. स्प्रेयर इफको से संबद्ध एफपीओ (FPO), पैक्स (PACS) या अन्य किसान समितियों को दिए जाएंगे. वहां किसान ले सकेंगे. (Image- Freepik)