• होम
  • तस्वीरें
  • डाक विभाग की नई पहल से इन किसानों को भी मिलेगा PM Kisan का पैसा, ये काम करते ही खाते में आएंगे 2 हजार रुपये

डाक विभाग की नई पहल से इन किसानों को भी मिलेगा PM Kisan का पैसा, ये काम करते ही खाते में आएंगे 2 हजार रुपये

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को 13वीं किस्त के 2,000 रुपये आने का इंतजार है. करीब 1.46 करोड़ किसानों को बैंक खाता और आधार सीडिंग न होने की वजह उनको पीएम किसान (PM Kisan) योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. लेकिन अब डाक विभाग ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के छूटे किसानों के लिए नई पहल शुरू की है, जिससे किसानों को उनके खाते में पीएम किसान योजना की किस्तें आएंगी.
Updated on: February 10, 2023, 10.20 AM IST
1/5

कैम्प लगाकर किसानों के खोले जाएंगे खाते

बिहार सरकार कृषि विभाग के मुताबिक, डाक विभाग पीएम किसान सम्मान निधि योजना योजना के छूटे किसानों को कैम्प लगाकर खाता खोलेगा. डाक विभाग आगामी 15 फरवरी तक डाकघरों में विशेष शिविर लगाकर पीएम किसान सम्मान निधि में छूटे हुए किसानों का आधार सीडिंग कर खाता खोलेगा और उन्हें पीएम किसान का लाभ दिलाएगा.

2/5

आधार सीडिंग न होने की वजह से खाते में नहीं पहुंच रहा पैसा

डाक विभाग के मुताबिक, पहले इस तरह के बिहार में 4 लाख 80 लाख हजार थे जिनका पीएम किसान सम्मान निधि की राशि आधार सीडिंग न होने से उनके खाते में नहीं आ रही थी. अब ऐसे किसानों की संख्या 9 लाख 65 हजार हो गया है. 

3/5

1.46 करोड़ किसानों को डाक विभाग दिलाएगा लाभ

इन किसानों को बैंक खाता और आधार एक-दूसरे से न जुड़े होने के कारण उनको लाभ नहीं मिल रहा है. इसी को देखते हुए भारत सरकार ने डाक विभाग को यह दायित्व दिया है. पूरे भारत में इस तरह के 1 करोड़ 46 लाख किसान इस गड़बड़ी से पीड़ित हैं जिन्हें डाक विभाग लाभ दिलाएगा.

4/5

e-KYC वेरिफिकेशन जरूरी

पीएम किसान की 13वीं किस्त आने वाली है. 13वीं किस्त के 2,000 रुपये पाने के लिए किसानों को केवाईसी कराना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर उनके खाते में 2,000 रुपये नहीं आएंगे. 10 फरवरी, 2023 तक तक e-KYC वेरिफिकेशन काम करना सुनिश्चित करें, अन्यथा जिनके द्वारा e-KYC वेरिफिकेशन काम नहीं किया जाएगा, वे आगामी किस्त से वंचित हो जाएंगे. 

5/5

किसान इस हेल्पलाइन पर करें कॉल

सरकार ने पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर-1555261 और 1800115526 या 011-23381092 दिया है. ये नंबर टोल फ्री हैं. इसके साथ ही आप PM Kisan Yojana की ऑफिशियल ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं.