• होम
  • तस्वीरें
  • फलों की खेती से बढ़ेगी किसानों की कमाई, फलदार पौधों पर सब्सिडी दे रही ये सरकार

फलों की खेती से बढ़ेगी किसानों की कमाई, फलदार पौधों पर सब्सिडी दे रही ये सरकार

Subsidy News: किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार बागवानी पर जोर दे रही है. बागवानी के जरिए किसान कम लागत और कम मेहनत में मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. धान और गेहूं जैसी पारंपरिक फसलों से अलग किसान फलदार और कैश क्रॉप फसल लगाने में दिलचस्पी लेने लगे हैं.
Updated on: May 29, 2023, 01.29 PM IST
1/5

बागवानी का विस्तार कार्यक्रम

इसी कड़ी में किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के तहत 60 हेक्टेयर में उद्यानीक फसल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. आम, टिश्यू कल्चर केला G9, अमरूद, पपीता की खेती को प्रोत्साहित किया जाएगा.

2/5

फलदार पौधों पर सब्सिडी के लिए पोर्टल खुला

बिहार सरकार कृषि विभाग, उद्यान निदेशायल ने फलदार पौधों पर सब्सिडी देने का फैसला किया है. इसके लिए बागवानी विभाग ने फलदार पौधो पर सब्सिडी के लिए पोर्टल खोल दिया है. उद्यानिकी खेती के प्रति दिलचस्पी रखने वाले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.   

3/5

तीन किस्तों में अनुदान

एक हेक्टेयर में उद्यान के लिए पहले वर्ष 30,000 रुपये की सब्सिडी मिलती है. वहीं दूसरे और तीसरे वर्ष पौधे को जीवित रहने पर 10000-10000 रुपये का अनुदान मिलता है. इस योजना के तहत किसान अपनी निजी जमीन पर उद्यानिकी फसल लगाएंगे. इससे किसान की आय में बढ़ोतरी होगी.

4/5

यहां ऑनलाइन करें आवेदन

योजना का लाभ लेने के लिए किसान उद्यान निदेशालय के पोर्टल www.horticulture.bihar.gov.in पर आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. किसानों को पौधारोपण करने और उसके क्रमवार विकास पर जीवित रहने की स्थिति में फिजिकल वेरिफिकेशन के आधार पर नियम के मुताबिक सब्सिडी की पूरी रकम दी जाएगी.

5/5

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

न्यूनतम 0.1 हेक्टेयर यानी 25 डिसमिल और अधिकतम 2 हेक्टेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के साथ एलपीसी या जमीन का अपडेटेड रसीद, अपलोड करना होगा. पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किसानों का चयन कर योजना का लाभ दिया जाएगा. किसानों को सब्सिडी रकम भी डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी.