• होम
  • तस्वीरें
  • खुशखबरी!कम लागत में इन फसलों की खेती कर कमाएं तगड़ा मुनाफा, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी, ऐसे उठाएं फायदा

खुशखबरी!कम लागत में इन फसलों की खेती कर कमाएं तगड़ा मुनाफा, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी, ऐसे उठाएं फायदा

Government Schemes: केंद्र और राज्य सरकारें बागवानी के लिए बढ़ावा दे रही है, ताकि किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सके. सरकार फल, फूल और सब्जियों की खेती के लिए प्रोत्साहन योजनाएं चला रही हैं. इन योजनाओं के जरिए बागवानी फसलों की खेती के लिए किसानों को सब्सिडी दी जाती है. इसी कड़ी में बिहार सरकार (Bihar Government) ने चाय, मगही पान और प्याज की खेती करने वाले किसानों को अनुदान दिया जा रहा है.
Updated on: June 03, 2023, 03.27 PM IST
1/4

इन फसलों की खेती पर सब्सिडी का ऐलान

बिहार कृषि विभाग और उद्यान निदेशालय ने राज्य में प्याज, चाय और मगही पान के रकबे का विस्तार करने के लिए बंपर सब्सिडी देने की घोषणा की है. (Image- Freepik)

2/4

50% तक मिलेगी सब्सिडी

विशेष उद्यानिक फसल योजना योजनान्तर्गत कृषकों को चाय के क्षेत्र में विस्तार, मगही पान की खेती और प्याज के क्षेत्र में विस्तार कार्यक्रम हेतु निर्धारित लागत मूल्य का 50% अनुदान दिया जाएगा. (Image- Freepik)  

3/4

यूनिट कॉस्ट पर मिलेगी सब्सिडी

प्याज की खेती के लिए 98,000 रुपये की अधिकतम यूनिट कॉस्ट पर 50% तक यानी 49,000 रुपये का सब्सिडी दी जाएगी. वहीं चाय की खेती के लिए 4,94,000 रुपये प्रति हेक्टेयर पर 50% सब्सिडी मिलेगी. इसके अलावा, मगही पान की खेती के लिए 70,500 रुपये प्रति 300 वर्ग मीटर के लिए 50% तक सब्सिडी यानी यूनिट कॉस्ट का अधिकतम 35,250 रुपये सब्सिडी दी जाएगी.

4/4

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

विशेष उद्यानिकी फसल योजना के तहत आर्थिक सब्सिडी का लाभ लेने  के लिए कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट www.horticulture.bihar.gov.in के लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नजदीकी जिले में सहायक निदेशक, उद्यान से संपर्क करके भी आर्थिक सब्सिडी का फायदा ले सकते हैं.