• होम
  • तस्वीरें
  • फलदार पौधे लगाकर आमदनी बढ़ाएं किसान, सरकार दे रही 50% सब्सिडी, 30 जून तक करें अप्लाई

फलदार पौधे लगाकर आमदनी बढ़ाएं किसान, सरकार दे रही 50% सब्सिडी, 30 जून तक करें अप्लाई

Subsidy News: किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा बागवानी फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. बागवानी फसलों से किसान अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं. जिसमें फलों की खेती में किसान एक बार पौधा लगाकर कई वर्षों तक इससे कमाई कर सकते हैं.
Updated on: May 21, 2023, 03.51 PM IST
1/4

फलदार पौधों पर मिलेगा 50% अनुदान

इसी कड़ी में बिहार सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम शुरू की है. राष्ट्रीय बागवानी मिशन और मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत किसानों को फलदार पौधों पर 50% अनुदान मिलेगा. (Image- Freepik)

2/4

किसानों को होगी एक्सट्रा कमाई

योजना के तहत उन फलदार पौधों को प्राथमिकता दी जाएगी जो कम पानी में भी अच्छा उत्पादन देते हैं. किसान योजना के तहत इन पौधों को अपने खेतों की मेड़ों पर भी लगा सकते हैं जिससे किसानों को एक्सट्रा कमाई भी होगी. (Image- Freepik)

3/4

लगाने होंगे ये फलदार पौधों

राज्य सरकार लीची, आम, केला, कटहल, जामुन, अमरूद और आंवला जैसे फलदार पौधों की खेती पर किसानों को सब्सिडी देगी. योजना के तहत पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर आवेदकों का चयन किया जाएगा. (Image- Freepik)

4/4

30 जून तक ऑनलाइन करें आवदेन

बागवानी फसलों के क्षेत्र विस्तार के लिए इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान उद्यान विभाग की वेबसाट horticulture.bihar.gov.in पर आवेदन करें. ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 30 जून तक है.  अधिक जानकारी के लिए प्रखंड के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अथवा अपने जिला के सहायक निर्देशक उद्यान से संपर्क करें.