• होम
  • तस्वीरें
  • Apple Farming: शुरू करें सेबी की खेती, सरकार दे रही 123125 रुपये, ऐसे उठाएं फायदा

Apple Farming: शुरू करें सेबी की खेती, सरकार दे रही 123125 रुपये, ऐसे उठाएं फायदा

Apple Cultivation: सेबी की खेती अब मैदानी इलाकों में भी की जाने लगी है. सेब की नई किस्में विकसित होने का फायदा किसानों को मिला है. अब गर्म तापमान वाले प्रदेशों में सेब की खेती (Apple Farming) हो रही है. बिहार, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में किसान सेब उगा रहे हैं.
Updated on: May 19, 2023, 02.06 PM IST
1/5

सेब का रकबा बढ़ाने का प्लान

सेबी की खेती को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार (Bihar Government) ने बड़ा कदम उठाया दिया है. राज्य सरकार ने विशेष उद्यानिकी फसल योजना के तहत सेब का क्षेत्र विस्तार करने का प्लान बनाया है. इसके लिए किसानों को बंपर सब्सिडी दी जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्याद किसान सेब की खेती कर सकें. (Image- Pixabay)

2/5

इतनी मिलेगी सब्सिडी

बिहार सरकार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय ने सेब की खेती (Apple Farming) को बढ़ावा देने के लिए विशेष उद्यानिकी फसल योजना के तहत सेब की खेती करने वाले किसानों को 50% तक सब्सिडी देने का फैसला किया है. (Image- Pixabay)

3/5

किसानों को मिलेंगे 123125 रुपये

विशेष उद्यानिकी फसल योजना के तहत राज्य सरकार ने एक हेक्टेयर में सेब की खेती के लिए 2,46,250 रुपये की लागत निर्धारित की है. इस पर किसानों को 50% सब्सिडी मिलेगी. यानी सेबी की खेती (Apple Cultivation) करने वाले किसानों को 1,23,225 रुपये सब्सिडी के मिलेंगे. (Image- Pixabay)

4/5

इन जिलों के किसानों को मिलेगा फायदा

इस योजना का फायदा फिलहाल भागलपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद, वैशाली, कटिहार, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के किसानों को ही मिलेगा. (Image- Pixabay)

5/5

good news for farmers bihar government giving rs 123125 to farmer for apple cultivation check details

जो किसान इस सब्सिडी का फायदा लेना चाहते हैं  वो किसान बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अपने प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अथवा अपने जिला के सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क करें. (Image- Pixabay)