• होम
  • तस्वीरें
  • किसानों के लिए अच्छी खबर! अनाज रखने के लिए पंचायत स्तर पर बनेंगे छोटे गोदाम, बैग भी मुहैया कराएगी ये सरकार

किसानों के लिए अच्छी खबर! अनाज रखने के लिए पंचायत स्तर पर बनेंगे छोटे गोदाम, बैग भी मुहैया कराएगी ये सरकार

Agriculture News: बिहार सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार अनाज रखने के लिए पंचायत स्तर पर छोटे-छोटे गोदाम बनाएगी. वहीं राज्य में मगध में धान और गेहूं जबकि मक्का उत्पादन करने वाले इलाके कोसी में मक्का बीज का हब बनाया जाएगा. राज्य सरकार ने चौथे कृषि रोड मैप में इसे शामिल किया है. राज्य के अन्य इलाकों में इसी अनुसार बीज की सुविधा बढ़ाई जाएगी. इससे किसानों को फायदा होगा.
Updated on: June 25, 2023, 12.52 PM IST
1/4

बनेंगे100 बीज हब

जमीन की प्रकृति के हिसाब से ही खेती होनी चाहिए. इसी हिसाब से बीज वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं. कृषि विभाग के फार्म पर पीपीपी मोड में बीज उत्पादन को प्रोत्साहित किया जा रहा है. राज्य में 100 बीज हब बनाए जाएंगे. (Image- Freepik)

2/4

मोटे अनाज पर फोकस

मोटे अनाज, तिल, दलहन आदि फसलों के बीज उत्पादन पर भी सरकार फोकस कर रही है. गया में मोटे अनाज के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जल्द बनकर तैयार होगा. नलकूप और कृषि यांत्रिकीकरण का वितरण अब पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर नहीं होगा. अब लॉटरी के जरिए कृषि यंत्रों का वितरण होगा. इसमें आरक्षण के नियमों का भी पालन होगा. नलकूप योजना में एजेंसी की मनमानी नहीं चलेगी. (Image- Pixabay)

3/4

अनाज रखने के लिए बनेंगे गोदाम

बिहार सरकार बाढ़ प्रभावित इलाकों में अनाज को बर्बादी से बचाने के लिए पंचायत स्तर पर छोटे-छोटे गोदाम बनाएगी. किसानों को फसलों का उचित दाम मिले, इसीलिए गोदाम बनाने का फैसला लिया है. (Image- Pixabay)

4/4

अनाज रखने के लिए बैग देगी सरकार

गोदाम में अनाज रखने के लिए कृषि विभाग बैग भी मुहैया कराएगा. इस किसानों को सब्सिडी दी जाएगी. बढ़ा प्रभावित इलाकों में मखाना और मक्का की ज्यादा खेती होती है. किसान ज्यादा दिनों तक मक्का और मखाना गोदाम में रख सकें, इसीलिए बैग दिए जा रहे हैं. (Image- Pixabay)