• होम
  • तस्वीरें
  • किसानों के लिए जरूरी खबर! सिंचाई की इस तकनीक पर 90% मिल रही सब्सिडी, जल्दी करें अप्लाई

किसानों के लिए जरूरी खबर! सिंचाई की इस तकनीक पर 90% मिल रही सब्सिडी, जल्दी करें अप्लाई

PMKSY: घटते भूजल स्तर और पानी की बर्बादी रोकने के लिए किसानों के माइक्रो इरिगेशन सिस्टम अपनाने की जरूरत है. सूखाग्रस्त इलाकों में ड्रिप सिंचाई (Drip Irrigation) और स्प्रिंकलर तकनीक से खेतों की सिंचाई करना किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के तहत ड्रिप सिंचाई सिस्टम लगाने के लिए किसानों को सब्सिडी दी जाती है. आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में सबकुछ.
Updated on: April 16, 2023, 01.45 PM IST
1/4

90% तक मिलेगी सब्सिडी

बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के तहत ड्रिप सिंचाई तकनीक का फायदा उठाने के लिए किसानों से आवेदन मांगे हैं. अगर आप बिहार के किसान हैं और अपने खेतों में ड्रिप सिंचाई सिस्टम लगाना चाहते हैं तो आपको 90% की सब्सिडी मिलेगी. (Image- Pixabay)

2/4

सभी किसानों को मिला इस स्कीम का फायदा

बिहार सरकार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय ने ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ड्रिप सिंचाई पद्धति और स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति में 90% की सब्सिडी की व्यवस्था सभी श्रेणी के किसानों के लिए की गई है. (Image- Pixabay)

3/4

कम लागत में दोगुनी आय कमाएं

गन्ना फसल में सिंचाई हेतु ड्रिप पद्धति अपना कर बिहार सरकार द्वारा 90% अनुदान का लाभ पाए. ड्रिप इरिगेशन को अपना कर ज्यादा से ज्यादा उत्पादन पाएं. ड्रिप पर 90% पाएं और कम लागत में दोगुनी आय कमाएं. (Image- Pixabay)

4/4

ऐसे उठाएं फायदा

अगर आप बिहार के किसान हैं तो आप बिहार उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में सहायक निदेशक से संपर्क कर सकते हैं. (Image- Pixabay)