• होम
  • तस्वीरें
  • Subsidy News: मछली पालन से होगा बंपर मुनाफा, मिलेगी 70% सब्सिडी, फटाफट करें आवेदन

Subsidy News: मछली पालन से होगा बंपर मुनाफा, मिलेगी 70% सब्सिडी, फटाफट करें आवेदन

Fish Farming Subsidy: बिहार सरकार, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग राज्य के अनुसूचित जाति / जनजाति और अति पिछड़ा वर्ग के मछली पालक किसानों  के लिए  'तालाब मात्स्यिकी विशेष सहायता योजना' शुरू की है. (Image- Freepik)
Updated on: August 25, 2023, 06.52 PM IST
1/5

योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य राज्य के अनुसूचित जाति/ जनजाति और अति पिछड़ा वर्ग के मछली पालक किसानों को रोजगार और आदमनी का एक ठोस विकल्प उपलब्ध कराना है. (Image- Freepik)

2/5

पैकेज सहायता

'तालाब मात्स्यिकी विशेष सहायता योजना' के तहत रियरिंग तालाब निर्माण, बोरिंग पंप सेट लगाने, फिश इनपुट बनाने, यांत्रिक एरेटर आदि की संबद्ध सहायक इकाइयों का एक पैकेज सहायता प्रदान करना है. (Image- Freepik)

3/5

70% तक सब्सिडी

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने इसकी स्थापना की लागत 10.10 लाख रुपए निर्धारित की है. इस लाभार्थी 70% तक सब्सिडी दी जाएगी. यानी किसान को 7 लाख रुपये से ज्यादा की की सब्सिडी (subsidy) मिलेगी.  

4/5

बस कुछ दिन ही रह गए बाकी

इस योजना का लाभ लेने के लिए बस कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 30 अगस्त 2023 है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. (Image- Freepik)

5/5

आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी

आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है. अगर पहले से रजिस्टर्ड नहीं है तो रजिस्ट्रेशन करने के लिए https://misfisheries.bihar.gov.in/RegisterFisheries.aspx पर जाएं. अगर पहले से रजिस्टर्ड हैं तो लॉग इन करें- https://misfisheries.bhiar.gov.in/login.aspx (Image- Freepik)