• होम
  • तस्वीरें
  • किसानों को कम कीमत पर एग्री मशीन खरीदने का सुनहरा मौका, यहां 9 फरवरी से लगेगा कृषि मशीनरी मेला, जानिए सबकुछ

किसानों को कम कीमत पर एग्री मशीन खरीदने का सुनहरा मौका, यहां 9 फरवरी से लगेगा कृषि मशीनरी मेला, जानिए सबकुछ

Agricultural Machinery Fair: खेती-किसानी में मशीनों का उपयोग बढ़ा है. कृषि मशीनों का प्रयोग खेतों की जुताई, बुआई, खाद और कीटनाशक डालने, सिंचाई करने, फसलों की सुरक्षा, फसल की कटाई, मढ़ाई, ढुलाई आदि के लिए की जाती है. खेती में इस्तेमाल की जाने वाली हाईटेक मशीनों के बारे में किसानों को अवगत कराने और खरीदी के लिए बिहार सरकार कृषि विभाग एक राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन कर रहा है. 
Updated on: February 06, 2023, 02.16 PM IST
1/5

9 फरवरी से शुरू होगा कृषि यांत्रिकरण मेला

कृषि यांत्रिकरण मेला 9 फरवरी 2023 से पटना 12 फरवरी 2023 तक पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया जा रहा है. इस मेला में प्रवेश नि:शुल्क है. देश के प्रमुख कृषि यंत्र निर्माताओं द्वारा आधुनिक यंत्रों का प्रदर्शन है. आधुनिकतम कृषि मशीनों के बारे में जानकारी देने के लिए रोजाना किसान पाठशाला का संचालन होता है. रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजना किया जाएगा.

2/5

90 प्रकार के कृषि मशीनों पर सब्सिडी मिलेगी

कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत कुल 90 प्रकार के कृषि मशीनों पर सब्सिडी मिलेगी. मशीन के हिसाब से सब्सिडी की जानकारी विभाग की वेबसाइट/ जिला कृषि कार्यालय/प्रखंड कृषि कार्यालय/ कृषि समन्वयक से प्राप्त कर सकते हैं.

3/5

इनको मिलेगी ज्यादा सब्सिडी

बिहार सरकार कृषि विभाग के मुताबिक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों के लिए ज्यादा सब्सिडी का प्रावधान है. कार्यक्रम के कार्यान्वयन में पारदर्शिता लाने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन प्रबंधन किया गया है.

4/5

कृषि मशीन की खरीद पर 80% तक मिलेगी सब्सिडी

कृषि विभाग के अनुसार, जिन मशीनों में 8,000 रुपये या उससे अधिक सब्सिडी देय है, उन मशीनों की स्वीकृति पत्र सहायक निदेशक द्वारा जारी की जाएगी और पम्पसेट को छोड़कर जिन मशीनों में सब्सिडी 8,000 रुपये से कम है, उनकी स्वीकृति पत्र प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा जारी की जाएगी

5/5

किसानों को दी गई ये सुविधा

मशीन का मेक व मॉडल और आपूर्तिकर्ता प्रतिष्ठान का चयन किसान द्वारा खुद करने का प्रावधान किया गया है. वे अपनी इच्छानुसार कृषि विभाग द्वारा लिस्टेड मेक मॉडल के मशीन खरीद सकेंगे. उन मशीनों पर विधिवत निर्धारित सब्सिडी मिलेगी.