Namo Drone Didi Yojana: केंद्र सरकार समय-समय पर देश के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं लॉन्च करती है. इसका मकसद लोगों को सशक्त और आत्मनिर्भर करना है. मोदी सरकार ने साल 2023 में  नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत की थी.  इस योजना के जरिए महिलाओं को क्षेत्र में बढ़ावा देना है. तो चलिए जानते हैं कैसे ले सकते हैं इसका लाभ. क्या है नमो ड्रोन दीदी योजना? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने साल 2023 में  नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत की थी. इसका मकसद साफ तौर पर ये था कि महिलाओं को कृषि के क्षेत्र में सशक्त किया जाए. उन्हें कृषि के क्षेत्र के नए नई टेक्निक की ट्रेनिंग देनी है. ताकि महिलाएं किसी पर निर्भर न रहें. महिलाओं को दी जाती है ट्रेनिंग नमो ड्रोन दीदी योजना के जरिए महिलाओं को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके साथ ही महिलाओं को ड्रोन उड़ने के साथ-साथ उसकी टेक्निकल जानकारी भी दी जाती है. इस ट्रेनिंग में महिलाओं को ये भी बताया जाता है कि वे अपने फसलों को कीटनाशक से कैसे बचा सकती हैं. इसके साथ ही उर्वरकों का छिड़काव और बीज बुआई जैसी टेक्नीक भी सिखाई जाती है. ट्रेनिंग के दौरान दिए जाएंगे 15 हजार  नमो ड्रोन दीदी योजना में ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस योजना के तहत महिलाओं को 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है. साथ ही ट्रेनिंग के दौरान 15 हजार रुपए भी दिए जाएंगे. इसके लिए कौन कर सकता है आवेदन अगर आप स्वयं सहायता ग्रुप से जुड़ी हुईं 18 साल या इससे ज्यादा उम्र की महिला हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकती है. इस योजना के लिए सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं. आवेदक निम्न आर्थिक वर्ग से संबंधित होना चाहिए. आवेदन करने वाली महिलाएं  कृषि गतिविधियों में शामिल होना चाहिए. इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • स्वयं सहायता ग्रुप का ID कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • फोन नंबर
  • ईमेल ID

इस वेबसाइट ले सकते हैं सरकारी स्कीम की जानकारी https://www.india.gov.in/ ऐसे कर सकते हैं आवेदन

  • योजना के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक साइट पर जाना होगा.
  • फिर स्क्रीन के सामने होम पेज दिखाई देगा.
  • डैशबोर्ड पर नए पंजीकरण या साइन अप या ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें.
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट भरें और आवेदन जमा करें.