PNB Agri Loan: किसान देश की शान हैं. किसानों का देश की प्रगति में बड़ा योगदान है. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. सरकार के अलावा, बैंक भी किसानों को उन्नति की राह पर ले जाने के लिए आसान शर्तों पर लोन उपलब्ध करा रही हैं. किसान दिवस (Kisan Divas) के अवसर पर देश के बड़े सार्वजनिक बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) किसानों के लिए पीएनबी कृषि ऋण (PNB Agri Loan) की पेशकश की है. आइए जानते हैं एग्री लोन के लिए किसान कैसे कर सकते हैं आवेदन?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय किसान दिवस का उद्देश्य किसानों के योगदान को सराहा जा रहा है. किसान का साथ देना पीएन का अभिमान है. पीएनबी के मुताबिक, देश की प्रगति में किसान का एक मुख्य योगदान है. किसान की उन्नति से देश का स्वाभिमान बढ़ेगा. PNB ने ट्वीट में कहा, आएगी उन्नति की नयी लहर, पीएनबी कृषि ऋण से बनेगी जिंदगी बेहतर.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! बिहार सरकार 90% सब्सिडी पर दे रही फसलों के बीच, जल्दी करें कहीं चूक न जाएं मौका

2 महीने के कोर्स ने बदल दी किस्मत, केले की खेती से कमा रहे लाखों, आप भी ले सकते हैं सीख

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Business Idea: इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार देगी आधे पैसे, होगी जबरदस्त कमाई