Business Idea: अगर आप पशुपालन से जुड़ा कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. पशुपालन से जुड़ा बिजनेस शुरू करने के लिए आपको केंद्र सरकार भी मदद करेगी. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना (National Livestock Mission Scheme) में संशोधन किया है. ग्रामीण में रहने वाले लोग इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.

50% तक मिलेगी सब्सिडी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार ने घोड़ा, गधा, खच्चर और ऊंट से जुड़े बिजनेस शुरू करने के लिए लोगों व संगठनों को 50% तक सब्सिडी (Subsidy) प्रदान करने सहित अलग-अलग गतिविधियों को शामिल कर राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना (National Livestock Mission Scheme) में संशोधन को मंजूरी दी. संशोधित राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत केंद्र सरकार घोड़े, गधे और ऊंट के लिए वीर्य (Semene) केंद्र और ब्रीडिंग फार्म (Breeding Farm) की खोलने लिए 10 करोड़ रुपये देगी.

ये भी पढ़ें- हाई सैलरी वाली नौकरी छोड़ गांव लौटा दंपति, खोला Goat Bank, PM मोदी ने की तारीफ, जानिए सफलता की कहानी

किसे मिलेगा फायदा

संशोधित एनएलएम (NLM) के तहत, घोड़े, गधे, खच्चर और ऊंट से जुड़े बिजनेस शुरू करने के लिए व्यक्तियों, किसान उत्पादक संगठनों (FPOs), स्वयं सहायता समूहों (SHGs) और धारा 8 कंपनियों को 50% यानी 50 लाख रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी. इसके अलावा घोड़ों, गधों और ऊंटों के नस्ल संरक्षण के लिए भी राज्य सरकार को सहायता मुहैया कराई जाएगी.

पशुधन बीमा प्रीमियम हुआ कम

इसके अलावा, पशुधन बीमा कार्यक्रम को भी आसान बनाया गया है. किसानों (Farmers) के लिए प्रीमियम का लाभार्थी हिस्सा कम कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बीमा किए जाने वाले पशुओं की संख्या भी 5 से बढ़ाकर 10 कर दी गयी है. इससे पशुपालकों को न्यूनतम राशि का भुगतान कर अपने पशुओं का बीमा कराने में सुविधा होगी.

ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: पॉलीहाउस और शेड नेट में खेती से बढ़ेगी किसानों की आय, लगाने के लिए 50% सब्सिडी दे रही है सरकार

Business Idea: फूड यूनिट लगाएं और लाखों में कमाएं, सरकार दे रही ₹10 लाख तक सब्सिडी