Edible Oil Stock Limit: तेल-तिलहन पर स्टॉक लिमिट जल्द खत्म हो सकती है.  सूत्रों के मुताबिक खाने के तेल (Edible Oil) और तिलहन (Oil Seeds) की स्टॉक लिमिट चरणों में खत्म होगी. पहले बड़े कारोबारियों के लिए Stock Limit खत्म होगी. पिछले साल अक्टूबर से स्टॉक लिमिट (edible oil stock limit) लागू है. इस साल दिसंबर में अवधि खत्म हो रही थी. बता दें कि खाने के तेल की कीमतों  (Edible Oil Price) पर लगाम लगाने के लिए यह फैसला  लिया गया था. अगले 2 दिनों में नोटिफिकेशन जारी होगा.

इतनी है स्टॉक लिमिट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलहाल एडिबल ऑयल की स्टॉक सीमा खुदरा विक्रेताओं के लिए 30 क्विंटल, थोक विक्रेताओं के लिए 500 क्विंटल, थोक उपभोक्ताओं के लिए यानी बड़ी खुदरा श्रृंखला वाले विक्रेताओं और दुकानों के लिए 30 क्विंटल और इसके डिपो के लिए 1,000 क्विंटल होगी. खाद्य तेलों के प्रसंस्करणकर्ता अपनी भंडारण/उत्पादन क्षमता के 90 दिनों तक का स्टॉक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Multibagger Stocks: सिर्फ 1 साल में 1150% की छलांग, इस शेयर ने निवेशकों की भरी झोली, अब दिया ये तोहफा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

तिलहन के मामले में खुदरा विक्रेताओं के लिए स्टॉक रखने की सीमा 100 क्विंटल और थोक विक्रेताओं के लिए 2,000 क्विंटल होगी. तिलहन के प्रसंस्करणकर्ताओं को दैनिक उत्पादन क्षमता के अनुसार खाद्य तेलों के 90 दिनों के उत्पादन के लिए स्टॉक करने की अनुमति होगी.

एग्री फ्यूचर्स दोबारा शुरू करने पर हो सकता है फैसला

एग्री फ्यूचर्स दोबारा शुरू करने पर 15-20 दिनों में रिपोर्ट संभव है. तेल-तिलहन समेत 7 कमोडिटीज का वायदा शुरू करने पर फैसला होगा. पिछले साल 7 एग्री वायदा पर रोक लगी थी. वायदा कारोबार शुरू करने पर बनी कमिटी DEA की अध्यक्षता में कई बैठकें हुई हैं. उसकी रिपोर्ट आने वाली है. उसके बाद मंत्री समूह फैसला लेगा. सूत्रों के अनुसार फ्यूचर कारोबार दुबारा शुरू करने पर रिपोर्ट अगले 15-20 दिनों में आने की उम्मीद है. अंतिम फैसला अमित शाह की अध्यक्षता वाला मंत्री समूह करेगा.