Insecticide: एग्री केमिकल कंपनी धानुका एग्रीटेक (Dhanuka Agritech) ने नया कीटनाशक ‘लानेवो’ (LaNevo) और जैव-उर्वरक ‘माइकोर सुपर’ (MYCORe Super) बाजार में पेश किया है. कंपनी के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल धानुका ने कहा, LaNevo विशेष रूप से सब्जी किसानों (Vegetable Farmers) की मदद के लिए डिजाइन किया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह शक्तिशाली ब्रॉड-स्पेक्ट्रम कीटनाशक जैसिड, थ्रिप्स, व्हाइटफ्लाइज और लीफ माइनर्स सहित कीटों की एक विस्तृत श्रृंखला को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करता है. उन्होंने एक बयान में कहा, चूसने और चबाने वाले दोनों कीटों को लक्षित करके, लानेवो किसानों को फसल क्षति पर बेहतर नियंत्रण प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें- गेहूं की किस्म DBW 327 का कमाल, पंजाब-हरियाणा के किसानों को बंपर मिली पैदावार, जानिए खासियतें

‘LaNevo’ को निसान केमिकल कॉरपोरेशन, जापान के साथ रणनीतिक सहयोग के माध्यम से विकसित किया गया है. इसे भारत में पहली बार पेश किया जा रहा है और वैश्विक पेशकश के लिए तैयार है. उत्पाद को ‘माइकोर सुपर’ (MYCORe Super) के साथ हाल ही में तिरूपति (आंध्र प्रदेश), बेंगलुरु (कर्नाटक) और नासिक (महाराष्ट्र) में पेश किया गया था. इसे धीरे-धीरे देश के अन्य हिस्सों में भी पेश किया जाएगा.

कीटनाशक को लगाना आसान

निसान केमिकल जापान के महाप्रबंधक और अंतर्राष्ट्रीय बिक्री प्रमुख वाई फुकागावा सैन ने कहा कि ‘LaNevo’ कीट-खर पतवार प्रतिरोधक है जो पत्ती की निचली सतह पर छिपे कीटों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करता है. इस कीटनाशक को लगाना आसान है. यह स्वस्थ फसलों और उच्च पैदावार को बढ़ावा देता है.

जैव-उर्वरक ‘माइकोर सुपर’ (MYCORe Super) उच्च मूल्य वाली फसलों में प्रभावी है क्योंकि यह उत्पादन और गुणवत्ता बढ़ाने में मदद करता है.