Potato Cultivation: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ ही घने कोहरे ने आलू किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. इसे देखते हुए आईसीएआर- केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान-रिजनल स्टेशन मोदीपुरम मेरठ ने आलू की खेती करने वाले किसानों के लिए जरूरी सलाह दी है. संस्थान ने बताया कि पाले से किसान अपनी आलू की फसल (Potato Crop) को कैसे बचा सकते हैं. किसान संस्थान की सलाह को अपनाकर नुकसान से बच सकते हैं और आलू की बंपर पैदावार पा सकते हैं.

अपनाएं ये उपाय-

  • संस्थान के मुताबिक, इन दिनों खेतों की नमी बनाए रखने के लिए सिंचाई कम अंतराल पर जरूर करें. क्योंकि पूरे उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान बहुत कम रह रहा है.
  • कुछ क्षेत्रों में आलू की शीर्ष पत्तियों पर हल्का पीलापन हो रहा है, जोकि मौसम के साफ होने और सूर्य की अच्छी धूप पड़ने से खुद ठीक हो जाएगा.
  • अंतिम सिंचाई खुदाई के 10 दिन पहले रोक दें.
  • भंडारण के लिए रखी जाने वाली फसल के पत्ते काटने के 10 से 15 दिन के बाद आलू की त्वचा अच्छी तरह पकने पर ही खुदाई करें.

ये भी पढ़ें- Subsidy: ड्रोन के जरिए कीटनाशकों का छिड़काव करें किसान, 50% सब्सिडी देगी सरकार

Subsidy: ड्रोन के जरिए कीटनाशकों का छिड़काव करें किसान, 50% सब्सिडी देगी सरकार